धूमधाम के साथ निकाला गया जुलूस-ए मोहम्मदी

धूमधाम के साथ निकाला गया जुलूस-ए मोहम्मदी,जुलूस में पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए की गई अपील
✍️08.09.2025
UP सीतापुर सिधौली,पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के उपलक्ष में धूमधाम के साथ कस्बा बाड़ी से सिधौली तक निकाला गया जुलूस-ए मोहम्मदी, जुलूस में पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए आर्थिक सहायता हेतु एक चादर निकली गई जिसमें लोगों ने अपनी सुविधा अनुसार, सहायता की,
 जिसकी जानकारी मिलने पर पंजाब के वरिष्ठ समाजसेवी एवं व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष जसपाल सिंह टाइगर ने जुलूस में इस पहल की अगुवाई करने वाले नासिर अली की टीम एवं इमरान अली अध्यक्ष मान्यता प्राप्त पत्रकार महासभा से मोबाइल पर फोन कर करके पंजाब के लोगों की सहायता के लिए मोहम्मद साहब के चाहने वालों का हृदय से धन्यवाद अदा किया और कहा कि मैं जीवन भर कस्बा बाड़ी के लोगों का आभारी रहूंगा, और हमारे समाज के लोग वाहेगुरु से आपके लिए प्रार्थना करेगे,और उन्होंने यह भी कहा कि इसी को सच्ची देशभक्ति कहते हैं जो एक दूसरे की मुसीबत में आगे बढ़कर सहायता करें, यही मोहम्मद साहब का संदेश है और यही वाहेगुरु का।
 जुलूस शांतिपूर्ण संपन्न होने पर, जुलूस से मोहम्मदी कमेटी ने अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी दुर्गेश कुमार सिंह एवं कोतवाल बलवंत शाही को हृदय से धन्यवाद दिया,और कहा कि इस बार के जुलूस में यातायात भी बाधित नहीं हुई और शांतिपूर्वक जुलूस भी निकाला।
 इस अवसर पर समाजसेवी मोहम्मद हसीन, नगर पंचायत अध्यक्ष गंगाराम राजपूत, एडवोकेट रामपाल भार्गव, एडवोकेट रमेश यादव, एडवोकेट जावेद अहमद, एवं जुलूस ए मोहम्मदी कमेटी के अध्यक्ष हाजी जलीस अंसारी, सोहेल अहमद,सरताज खान, सगीर अली, शहंशाह, वजहुल कमर, चौधरी मोहम्मद आलम,सहित हजारों लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ