*शार्प मीडिया न्यूज़ एजेंसी*
*तहसील सिकंद्राराऊ में DM की अध्यक्षता में आयोजित किया गया संपूर्ण समाधान दिवस*
तहसील समाधान दिवस के जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने विकास खंड सि0राऊ के ग्राम पंचायत देवर पनाखर में कार्यदायी संस्था बीजीसीसीपीएल रामकी (जे0वी0) द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों यथा पाइप लाइन, गृह जल संयोजन, बाउण्ड्रीवाल, ट्यूबेल की स्थापना एवं ओवरहेड टैंक निर्माण आदि कार्याे का निरीक्षण कर अवशेष कार्यों को तत्काल गुणवत्तापूर्णढंग पूर्ण कराने के साथ ही जलापूर्ति कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जानकारी करने पर उपस्थित अधिशासी अभियंता ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 02 गांव सम्मिलित है। लाभांवित जनसंख्या 6654 गृह जल संयोजन की संख्या 1155, वितरण प्रणाली की लम्बाई 16.960 कि0मी0 और अवर जलाशय की क्षमता 400 किलो ली0 है। उन्होंने बताया कि टयूबवेल, ओवर हेड टेंक तथा बाउण्ड्रीवाल निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि 16.960 कि0मी0 के सापेक्ष 4.2 कि0मी0 वितरण प्रणाली का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा शेष कार्य शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जायेगा।
जिस पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को अवशेष कार्यों को तत्काल गुणवत्तापूर्णढंग से पूर्ण करने एवं जनपद में निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं पर शेष रह गये कार्यों को तीव्रगति से पूर्ण करने के साथ ही पेयजल आपूर्ति किये जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यदायी संस्था को ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत खोदी गई सड़कों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए।
इसी क्रम में जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने विकास खण्ड हसायन के उच्च प्राथमिक विद्यालय नारई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित प्रधानाचार्य राजीव धवल से उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापकों तथा पंजीकृत छात्र-छात्राओं के बारे में जानकारी की। जिस पर प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय में कुल 05 का स्टाफ है, जिसमें से 01 प्रधानाचार्य तथा 02 सहायक अध्यापक तथा 02 अनुदेशक तैनात हैं। विद्यालय में कुल 83 छात्र/छात्राऐं पंजीकृत हैं। जिसमें से 49 छात्राऐं व 34 छात्र हैं। कक्षा-6 में 23, कक्षा-7 में 24, कक्षा-8 में 36 छात्र-छात्राऐं अध्ययनरत हैं। प्रधानाचार्य ने बताया कि छात्र/छात्राओं के भोजन हेतु विद्यालय में 02 रसोईये तैनात हैं। मध्यान्ह भोजन मूल विद्यालय में बनवाया जाता है। एम0डी0एम0 मैनू के अनुसार रोटी, सब्जी और फल वितरित किये गये।
प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया कि विद्यालय में 41 छात्र-छात्राए उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य को छात्र-छात्राओं की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने विकास खण्ड हसायन की ग्राम पंचायत नारई में बने अमृत सरोवर तथा पीडीएस केन्द्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जानाकारी करने पर खण्ड विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि तालाब के रख-रखाव एवं पेड-पौधों की देखरेख हेतु 4 मनरेगा महिलाओं को तैनात किया गया है। तालाब के चारों ओर 800 मीटर लम्बा इंटरलॉकिंग पाथ बना हुआ है। प्रकाश की व्यवस्था, चंदन के अलावा विभिन्न प्रजातियों के पौधे एवं फलदार वृक्ष लगाये गये हैं। जिलाधिकारी ने राशन का वितरण पीडीएस केन्द्र के माध्यम से कराये जाने के निर्देश दिए, साथ ही अमृत सरोवर का बेहतर रख-रखाव करने के निर्देश दिए। जिससे अधिक से अधिक ग्रामवासी आकर भ्रमण कर सकें।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सि0राऊ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सि0राऊ/हसायन, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, एपीओ मनरेगा, ग्राम प्रधान, सहायक अभियन्ता जल निगम ग्रामीण, कार्यदायी संस्था प्रभारी आदि उपस्थित रहे।
--------------------------------------------------------------रिपोर्ट
*हसरुददीन शाह संवाददाता सिकद्राराऊ जनपद हाथरस*
0 टिप्पणियाँ