सीतापुर -,विधानसभा क्षेत्र सिधौली के अंतर्गत कमलापुर में आयोजित सहकारी गन्ना विकास समिति लिo सामान्य निकाय की बैठक में सम्मिलित हुए सिधौली विधायक मनीषरावत।
श्री रावत ने कहा मारी सरकार अन्नदाता गन्ना किसानों की आय व आत्मसम्मान बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर गन्ना समिति के चेयरमैन रवि सिंह व गन्ना समिति के सक्षम अधिकारियों एवं सभी वरिष्ठ जन,क्षेत्रवासी गण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ