सीतापुर पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले चार शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। सिधौली थाना पुलिस ने इन आरोपियों को अलादादपुर तिराहा के पास से चेकिंग के दौरान पकड़ा। इनके पास से विभिन्न बैंकों के 80 एटीएम कार्ड, 12,000 रुपये नकद और अपराध में प्रयुक्त एक कार बरामद हुई है।
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए ठगों के पास से एक डिजायर कार (नंबर UP32QN3843) भी मिली है, जिसका नंबर फर्जी बताया जा रहा है। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक सीतापुर अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर की गई, जिसमें लूट, चोरी और धोखाधड़ी जैसी घटनाओं में शामिल अपराधियों पर कार्रवाई करने को कहा गया था।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 25 सितंबर 2025 को उन्होंने सिधौली के बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम से एक व्यक्ति का कार्ड बदलकर धोखाधड़ी की थी। इसी दिन उन्होंने मिश्रित रोड स्थित एसबीआई एटीएम से भी एक व्यक्ति का कार्ड बदला और एक्सिस बैंक एटीएम से उसके खाते से 33,000 रुपये निकाल लिए थे।
आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया कि 25 सितंबर 2025 को ही उन्होंने कस्बा बिसवां में आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से एक अन्य व्यक्ति का कार्ड बदलकर उसके खाते से 1,48,000 रुपये निकाले थे। उन्होंने बताया कि वे अपनी कार से घूम-घूमकर ऐसे लोगों को निशाना बनाते थे, जिनके एटीएम कार्ड बदलकर वे पैसे निकाल सकें।
इन ठगों ने लखनऊ, बहराइच, उन्नाव और कानपुर जैसे अन्य जिलों में भी कई लोगों के साथ एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने की बात कबूली है। पुलिस टीम ने अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी दुर्गेश कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी कपूर कुमार के नेतृत्व में कोतवाल बलवंत शाही व उनकी टीम ने यह कार्रवाई की।
0 टिप्पणियाँ