देशभक्ति का अनोखा संदेश: मुजफ्फरनगर में सामाजिक संस्था ने मदीना चौक पर किया सामूहिक राष्ट्रगान, युवाओं से कहा – किसान और जवान का रखें सम्मान

देशभक्ति का अनोखा संदेश: मुजफ्फरनगर में सामाजिक संस्था ने मदीना चौक पर किया सामूहिक राष्ट्रगान, युवाओं से कहा – किसान और जवान का रखें सम्मान


मुजफ्फरनगर में हर माह की पहली तारीख को एक अनोखी परंपरा निभाई जा रही है। राष्ट्रीय सामाजिक संस्था द्वारा बझेड़ी रोड स्थित मदीना चौक पर आयोजित सामूहिक मासिक राष्ट्रगान में बड़ी संख्या में नागरिक, युवा, बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हुए। 


इस अवसर पर समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि किसान और जवान ही देश की असली ताकत हैं, इसलिए हर युवा को उनका सम्मान करना चाहिए।

मुजफ्फरनगर के बझेड़ी रोड पर स्थित मदीना चौक आज एक खास अवसर का गवाह बना। राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के तत्वावधान में यहां आयोजित सामूहिक मासिक राष्ट्रगान कार्यक्रम में समाज के हर वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई और एक स्वर में राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ गाकर देश के प्रति निष्ठा प्रकट की गई।


कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के अध्यक्ष और प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने गणमान्य लोगों के साथ मिलकर की। चौधरी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यह आयोजन पिछले पांच वर्षों से लगातार जारी है और इसका उद्देश्य युवाओं और आम नागरिकों में देशभक्ति की भावना को जागृत करना है। उन्होंने कहा कि किसान और जवान देश की रीढ़ हैं और युवा पीढ़ी को उनके सम्मान का महत्व समझना होगा।
इस मौके पर गॉड ग्रेस इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी उत्साह के साथ हिस्सा लिया। बच्चों और युवाओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी जीवंत बना दिया।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच से फैजुर रहमान ने कहा कि यह आयोजन नई पीढ़ी को राष्ट्रवाद से जोड़ने का एक सफल प्रयास है। इसके जरिए समाज में सर्वधर्म समभाव और इंसानियत का संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब सभी जाति और धर्म के लोग एक साथ राष्ट्रगान गाते हैं तो समाज में एकता और भाईचारे की नई मिसाल कायम होती है।
इस अवसर पर गॉड ग्रेस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक साजिद हसन त्यागी, प्रधानाचार्य मोहम्मद हारिस सुभानी, भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, फैसल मिर्जा, सतपाल सिंगर, शोएब अली त्यागी, बृजेश कुमार, आफिया मंसूरी सहित क्षेत्र के व्यापारी और आमजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
लोगों ने समाजसेवी मनीष चौधरी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम आने वाली पीढ़ी को देशप्रेम से जोड़ने में बड़ी भूमिका निभा रहा है।
संस्था ने यह भी घोषणा की कि हर महीने की पहली तारीख को यह राष्ट्रगान कार्यक्रम लगातार आयोजित किया जाएगा ताकि समाज में एकता, भाईचारा और देशभक्ति की भावना हमेशा जीवित रहे।
मदीना चौक पर हुआ यह आयोजन सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि देश को सबसे ऊपर रखने का सशक्त संदेश है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ