बृजभूषण शरण शस्त्र-शास्त्र पूजन समारोह में शामिल प्रभु राम के जीवन से प्रेरणा लेने के साथ, एकता का संदेश दिय

सीतापुर के गोंदलामऊ विकास खंड के गोपालपुर भट्ठा में आयोजित शस्त्र एवं शास्त्र पूजन कार्यक्रम में गोंडा के कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह अपने निजी हेलीकॉप्टर से पहुंचे। इस अवसर पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
इस कार्यक्रम में एमएलसी पवन सिंह चौहान, पूर्व विधायक महेंद्र कुमार सिंह, पूर्व एमएलसी राकेश सिंह, पूर्व सदस्य राज्य महिला आयोग गीता सिंह, पूर्व आईएएस सुधाकर सिंह और रचना सिंह सहित कई प्रमुख नेता शामिल हुए।
यह कार्यक्रम पिछले कई वर्षों की तरह इस बार भी गोपालपुर भट्ठा स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया था। इसमें राजपूत समाज की हजारों महिलाएं, पुरुष और बच्चे उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं ने बृजभूषण शरण सिंह पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राजपूत समाज की शक्ति का उल्लेख किया और युवाओं से आत्म-सुधार की अपील की। उन्होंने कहा कि शस्त्र और शास्त्र के साथ-साथ स्वास्थ्य की भी पूजा होनी चाहिए।
सिंह ने प्रभु राम के जीवन चरित्र का विश्लेषण करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह भगवान राम जहां रहते थे, वहां के लोगों को साथ लेकर काम करते थे, ठीक उसी तरह हम सभी को भी मिलकर काम करना चाहिए।
मंच पर मौजूद अन्य सभी वक्ताओं ने भी प्रभु श्री राम के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए समाज को महत्वपूर्ण संदेश दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ