संवाददाता आलोक तिवारी
यम द्वितीया पर्व पर यमुना के घाटों पर नगर निगम द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर रविवार को जिलाधिकारी ने अधिकारियों के दल के साथ निरीक्षण किया।
डीएम ने यमुना नदी के निरीक्षण के दौरान बंगाली घाट राजा घाट विश्राम घाट सती घाट विश्राम घाट स्वामी घाट आसकुंडा घाट गऊ घाट एवं जमुनापल्ली पार कच्चे घाटों का स्टीमर के माध्यम से अवलोकन करते हुए बाढ़ के दौरान आई बालू को जल्द से जल्द हटाने के निर्देश दिए।
नगर आयुक्त जग प्रवेश ने बताया कि बीते कई दिनों से जेसीबी आदि संसाधनों से घाटों से काफी मात्रा में मिट्टी को हटाया जा चुका है। अगले 2 दिन में घाटों की सीढ़िया से बालू को साफ कर दिया जाएगा। स्टीमर में बैठकर डीएम ने अपने हाथ से बांस को यमुना में डालकर गहराई देखते हुए बल्लियां लगाने के निर्देश दिए ताकि कोई भी श्रद्वालु गहरे पानी में न जा सके। सभी घाटों एवं उनसे जुड़े मार्गों पर 24 घंटे उच्च स्तरीय सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा निरंतर चूना छिड़काव करवाने हेतु नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया ताकि श्रद्धालुओं को एक स्वच्छ और सुखद वातावरण प्राप्त हो सके।
निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ एसएसपी श्लोक कुमार जॉइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जे. जैन नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार अपर नगर आयुक्त सौरभ सिंह अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सीओ सिटी आसना चौधरी महाप्रबन्धक जलकल अनवर ख्वाजा सफाई नगर स्वास्थ्य अधिकारी राम गोपाल सिंह सहायक अभियंता निर्माण सोमेश कुमार अवर अभियंता इमरान अवर अभियंता विद्युत यंत्रकी शैलेश सिंह अवर अभियंता अजय कुमार सफाई निरीक्षक राजकुमार लवानियानायक महेश काजू पार्षद संतोष पाठक आदि निगम के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ