मथुरा -एसटीएफ और कृषि विभाग की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है जिले में नकली खाद के कारोबार का पर्दाफाश करते हुए टीम ने पांच सो बोरी नकली एम.ओ.पी. खाद बरामद की है। जानकारी के अनुसार, एसटीएफ और जिला कृषि अधिकारी आवेश कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई थाना हाइवे क्षेत्र के गांव तारसी में की गई।
यहां से एक ट्रक में आईपीएल कंपनी की ब्रांडेड एम.ओ.पी. खाद की 500 बोरियां लोड की गई थीं, जिनकी आपूर्ति की जा रही थी।जांच में सामने आया कि खाद की बोरियों पर आईपीएल कंपनी का लेबल लगा था मगर अंदर भरी सामग्री नकली और निम्न गुणवत्ता की थी। एसटीएफ की टीम ने मौके पर ही ट्रक को कब्जे में लेकर चालक और परिचालक से पूछताछ शुरू कर दी है।
जिला कृषि अधिकारी आवेश कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई लंबे समय से मिल रही शिकायतों के आधार पर की गई। उन्होंने कहा किसानों के साथ धोखाधड़ी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। खाद की हर खेप की सैंपल जांच कराई जा रही है।
इस मामले में ट्रक चालक, परिचालक और संबंधित कंपनी के खिलाफ थाना हाइवे में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार यह खेप प्रदेश के अन्य जिलों में भी सप्लाई की जानी थी। फिलहाल एसटीएफ इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है। जिलाधिकारी सीपी सिंह का कहना है किसानों के हितों के लिए राज्य सरकार पूरी तरह संकल्पित है। डिमांड के अनुरूप किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाती रहेगी।
0 टिप्पणियाँ