मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा पर आज जावा मोटरसाइकिल प्रेमियों के लिए खुशखबरी आई है। यहां “जावा शांति शोरूम” का भव्य उद्घाटन किया गया। कंपनी ने त्योहारों के इस सीजन में ग्राहकों के लिए खास ऑफर और लकी ड्रा की भी घोषणा की है।
मुजफ्फरनगर।
रामपुर तिराहा स्थित “जावा शांति शोरूम” का शुभारंभ बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस शोरूम का उद्घाटन कंपनी के सेल्स ऑफिसर मोहम्मद अजीम और चिन्मय गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन समारोह में बोलते हुए कंपनी प्रतिनिधियों ने बताया कि जावा बाइक अपने मजबूत चार वाल्व लिक्विड कूल इंजन के कारण न सिर्फ दमदार परफॉर्मेंस देती है, बल्कि लंबे समय तक चलने पर भी यह बाइक गर्म नहीं होती।
मुजफ्फरनगर जनपद में यह पहला जावा शोरूम है, जिससे जिले के बाइक प्रेमियों में खासा उत्साह देखा गया। कंपनी ने जानकारी दी कि जावा बाइक अनेक आकर्षक रंगों में उपलब्ध है और इसकी निर्माण यूनिट इंदौर (मध्य प्रदेश) में स्थित है।
त्योहारों के इस अवसर पर कंपनी ने पहले 21 बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को विशेष गिफ्ट व लकी ड्रा के जरिए इनाम देने की घोषणा की है। जावा के प्रतिनिधियों के अनुसार, यह बाइक अपने शानदार डिज़ाइन, मजबूती और परफॉर्मेंस के कारण रॉयल एनफील्ड जैसी प्रीमियम बाइकों को सीधी टक्कर देती है।
उद्घाटन अवसर पर शांति जैन परिवार के सदस्य, सतीश कुमार गोयल, विजय गोयल सहित अनेक गणमान्य नागरिक, व्यापारी वर्ग और बाइक प्रेमी उपस्थित रहे। शोरूम के उद्घाटन से जिले में दोपहिया वाहनों के बाजार में नई ऊर्जा और प्रतिस्पर्धा आने की उम्मीद जताई जा रही है।
0 टिप्पणियाँ