इंजीनियर बलबीर सिंह की रालोद वापसी

इंजीनियर बलबीर सिंह की रालोद वापसी
संवाददाता आलोक तिवारी 
उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं राजनीतिक पार्टियों में लोगों को अपने पक्ष में जोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है विगत दो महापूर्व राष्ट्रीय लोक दल के वरिष्ठ नेता इंजीनियर बलवीर सिंह ने आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जहां पर उन्हें प्रदेश सचिव का पदभार दिया गया राष्ट्रीय लोक दल के वरिष्ठ नेताओं की सक्रियता के चलते इंजीनियर बलवीर सिंह ने राष्ट्रीय लोकदल में अपनी गरिमामयी उपस्थित दर्ज करायी है। 

जानकारी के अनुसार आजाद समाज पार्टी के प्रदेश सचिव इंजीनियर बलबीर सिंह जिन्होंने विगत दो महापूर्व सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी इंजीनियर बलवीर सिंह के राष्ट्रीय लोकदल से चले जाने के बाद उनके सहयोगियों में बलवीर सिंह को पुनः राष्ट्रीय लोक दल में लाने का प्रयास जारी किया गया जो विगत दो दिन पूर्व  सफल हुआ। 

राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष  राजपाल सिंह भरंगर की और अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में राष्ट्रीय लोक दल की सदस्यता ग्रहण कर पुन: अपने पुराने राजनीतिक दल में वापसी की है इंजीनियर बलवीर सिंह के राष्ट्रीय लोक दल में वापस आने की तमाम वरिष्ठ नेताओं में उनका स्वागत किया है।

 इंजीनियर बलवीर सिंह  के द्वारा सदस्यता ग्रहण करने के वक्त सर्वश्री बाबूलाल प्रमुख, डॉ. यशपाल सिंह बघेल, सोहनलाल वाल्मीकि एम एल सी योगेश नोहवार, चतुर्भुज निषाद, अमित गुर्जर बलदेव ब्लॉक प्रमुख प्रतीक भरंगर, सुरेश भगत जी, श्रीमती सुजाता चौधरी, वीरपाल सिंह दिवाकर, विधायक प्रदीप चौधरी सादाबाद , वसीम आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ