प्राचीन हनुमान मंदिर चिलबिला तालाब पर स्थापित मां की प्रतिमा का हुआ विसर्जन

प्रतापगढ़ संवाददाता गणेश राय 



 ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर बने पंडाल पर उमड़ रही थी भक्तों की भीड़ श्री हनुमान मंदिर चिलबिला में स्थापित माता जी की प्रतिमा का विसर्जन गाजे-बाजे के साथ भक्तों ने शोभा यात्रा निकालकर किया। सई तट पर बने तालाब में विसर्जित किया गया। पंडाल के संचालक समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि हनुमान जी महाराज की कृपा से 1997 से मां की प्रतिमा स्थापित कर भव्य पंडाल भक्तों द्वारा सजाया जाता है। इस बार भी ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर भव्य पंडाल बनाया गया था


आस्था के ओवरब्रिज पर भक्त चलकर माता वैष्णोदेवी की गुफा में ठंडे-ठंडे पानी से होकर गुफा में सबसे पहले श्री गणेश भगवान फिर हनुमान जी महाराज के बाद रामेश्वरम के मोती से बनी मां की प्रतिमा के दर्शन भक्तगण कर अपनी मनोकामना पूर्ण कर रहे थे। इस पंडाल के अध्यक्ष श्री हनुमान जी महराज, संरक्षक भगवान भोलेनाथ थे। अध्यक्ष हनुमान जी महराज, भगवान शंकर व माता पार्वती जी स्वयं विराजमान होकर पंडाल में सभी भक्तों को आशीर्वाद देती। आज भव्य शोभायात्रा निकालकर मां के भक्ति में भक्तों ने नम आंखों से विदाई की। इस अवसर पर सुरेश अग्रवाल, रामगोपाल,छेदीलाल, देवानंद, संतोष कुमार, राकेश कुमार, श्याम बाबू, विजय कुमार, सूरज, आशीष कुमार, विवेक कुमार यादव, विवेक उमरवैश्य, ननका, सोनू महाराज,शनि महाराज, आदर्श कुमार, सुरेश माली, सिद्धार्थ,अमित कुमार, हरिनाम सिंह, अर्जुन, श्रुति गुप्ता,सचिन यादव, रोहन कुमार, सूरज,गोलू ,आयुष,अनुज, श्याम, पीहू, शनि गुप्ता,मान्या,अमर,शोभीत आदि सैकड़ो की संख्या में भक्तगण विसर्जन में उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ