नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमलता सिंह की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक हुआ सम्पन्न

विकास और स्वदेशी अभियान पर हुई विस्तृत चर्चा 


प्रतापगढ़। नगर पालिका परिषद बेला में आज अध्यक्ष प्रेमलता सिंह जी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में नगर के विकास कार्यों, स्वच्छता व्यवस्था,जल निकासी, प्रकाश व्यवस्था एवं जनसुविधाओं से संबंधित कई अहम प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई। वहीं बैठक के दौरान भारत सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी पर भी विशेष विचार-विमर्श हुआ। इस अभियान को नगर स्तर पर जन-जन तक पहुँचाने के लिए रणनीति तय की गई, जिससे बेला नगर को आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर किया जा सके।


अध्यक्ष प्रेमलता सिंह ने कहां नगर के सर्वांगीण विकास स्वच्छता और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने के लिए हमें मिलकर कार्य करना होगा। वहीं बैठक में उपस्थित सभी सभासदगणों,अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने नगर के विकास कार्यों को गति देने तथा जनता की सुविधाओं में सुधार लाने का संकल्प लिया।बेल्हा नगर के उज्ज्वल भविष्य और सतत विकास की दिशा में यह बैठक एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ