वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज की मान्यता तत्काल बहाल करें,मुसलमान के प्रति सरकारी नफरत: पूर्वांचल गांधी

9 जनवरी 2026
🇮🇳 "माननीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा जी' राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी
श्री प्रतापराव गणपतराव जाधव'जी
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय

🙏वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज की मान्यता तत्काल बहाल करें
🙏मान्यता क्यों रद्द की गई?  मुसलमान के प्रति सरकारी नफरत' नफरत' नफरत'
🙏 VDMC की मान्यता 5 दिन में बहाल नहीं की गई तो मंत्रालय के समक्ष सत्याग्रह'

'सम्माननीय मंत्री त्रय' सम्मान देते हुए'

वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज VDMC' की मान्यता नेशनल मेडिकल काउंसिल NMC,जो स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन,ने क्यों समाप्त की?
ऐसा कर आपने 'जीवन 'नेशन' संविधान'मानवता एकता पर प्रहार किया है. भारत में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के भविष्य को दफन किया है.
कितना 'श्रम''समय'' संसाधन धन' लगाकर कॉलेज विश्वविद्यालय खड़ा होता है और न जाने किस राष्ट्र विरोधी क्रूर ने एक सेकंड में ऑर्डर निकालकर VDMC की मान्यता कैंसिल कर दी? NMC द्वारा MC के 'मान्यता कैंसिलेशन 'हेट ऑर्डर' तत्काल निरस्त करें।

NMC द्वारा कॉलेज में जाँच में खामियां पाए जाने की बात की गई है जो तथ्य एवं आज तक चैनल द्वारा कॉलेज के स्टूडेंट्स के साथ इंटरव्यू से मेल नहीं खाता। स्टूडेंट के साथ जो इंटरव्यू दिखाया है उसके अनुसार VDMC में अच्छी फैकल्टी' लेबोरेटरी' हॉस्टल' है। फिर भी यदि खामियां हैं तो दूर की जा सकती हैं। शरीर से फोड़े को निकाला जाता है शरीर नहीं काटा जाता।

VDMC का यह पहला सत्र था एडमिशन के समय 50 में 44 मुस्लिम छात्रों के प्रवेश पर हिंदुत्व के हुडदंगियों भगवाधारियों ने आपत्ति जताई आक्रामक आंदोलन प्रारंभ हो गया अंततः तीन दिन पूर्व NMC ने इसकी मान्यता रद्द कर दी।

MBBS की 50 सीट वाले इस कॉलेज में एडमिशन NEET परीक्षा से हुई है 50 सीट के लिए हाईएस्ट अंक वाले अभ्यर्थियों का चयन हुआ जिसमें 44 मुस्लिम हैं. हमें इस भ्रम में नहीं रहना चाहिए कि मुस्लिम प्रांत होने के कारण वहां मुसलमानों के लिए सीट आरक्षित है

हिंदुत्व के हुडदंगियों नफरतिओं पाखंडियों ढोंगियों अंधविश्वासियों नारंगी बाबाओं को चिल्लू भर पानी में डूब कर मरना चाहिए। 50 में मात्र 6 हिंदुओं का एडमिशन हुआ मंदिरों मूर्तियों भगवा से ज्ञान हासिल करने वाले परीक्षा में पीछे कैसे रह गए? क्यों नहीं 50 में 44 सीट अपने नाम दर्ज करा ली? और यदि ऐसा हुआ होता तो VDMC की मान्यता रद्द न होती। दुर्भाग्यपूर्ण है कि NMC से मान्यता रद्द होने पर हिंदुत्व के हुड़दंगियों में खुशियां मनाई जा रही है पटाखे फोड़े जा रहे हैं।

यदि  VDMC' NMC की जागीर नहीं है तो उसकी मान्यता तत्काल बहाल करें।"आप मंत्रीगण ने संविधान एकता अखंडता संप्रभुता सेकुलरिज्म'की रक्षा की शपथ ली है। गांधी भगत सिंह अंबेडकर एपीजे अब्दुल कलाम के इस महान मुल्क के साथ आप क्या कर रहे आपलोग? आप त्रय निवेदन करता हूं कि VDMC की मान्यता तत्काल बहाल करें मुझे दिल्ली न आना पड़े. मैं बीमार हूं मेरा बीपी बढ़ा हुआ है फेफड़ों में सूजन है सांस फूल रही है अन्यथा मंत्रालय के सम्मुख इस मंत्रालय के नफरत का सच रखूंगा तत्काल मान्यता बहाल करें।

प्रति:-परम सम्माननीय मुख्य न्यायाधीश को प्रतिलिपि इस गुजारिश के साथ कि 'वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज की मान्यता तत्काल बहाल करने का निर्देश सरकार को दिया जाए
प्माननीय राष्ट्रपति प्रधानमंत्री गृह मंत्री वित्त मंत्री जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री NMC के डायरेक्टर.

डॉ संपूर्णानंद  मल्ल              
   पूर्वांचल गांधी
सत्यपथ गोविंद नगरी PS शाहपुर गोरखपुर 
9415418 263, snm.190907@yahoo.co.in

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ