कुशीनगर विधायक पीएन पाठक ने मृतक युवक के घर पहुँचकर शोकाकुल परिवार को दिया सांत्वना

इस जघन्य अपराध के दोषियों पर होगी कड़ी से कड़ी कार्यवाही -- पी.एन पाठक* 

 *कुशीनगर*  बीते शनिवार की देर शाम कुशीनगर विधायक पी.एन पाठक ने अपने विधानसभा क्षेत्र  के ग्रामसभा नैकाछपरा टोला अम्मरपुर निवासी मृतक निशांत उर्फ शक्तिमान सिंह के घर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया और भरोसा दिलाया कि हर कदम परिवार के साथ खड़े है। 

विधायक ने इस नृशंस हत्याकांड घटना की कड़ी निंदा की। पीड़ित परिवार को विश्वास दिलाते हुए कहा कि जिन्होंने यह घटना की है उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी और ऐसी कार्रवाई होगी जो नजीर बनेगी। 
       उन्होंने कहा कि ऐसे दुस्साहसी हत्यारों को कठोर से कठोर सजा दिलाना और पीड़ित परिवार का हरसंभव सहयोग करना हमारी प्राथमिकता होगी। मौके से ही उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को दूरभाष से वार्ता कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई के लिए सख्त निर्देश दिए। 

इस घटना के दिन पीएन पाथक आवश्यक कार्य से प्रदेश से बाहर थे।जैसे ही इस घटना की सूचना मिली उन्होंने पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों से फोन से वार्ता कर दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए। 

उनकी अनुपस्थिति में उनके छोटे भाई सीपीएन पाठक और उनके प्रतिनिधि  रुद्रप्रताप सिंह घटनास्थल पर और पीड़ित परिवार के साथ मृतक युवक के अंतिम संस्कार तक मौजूद रहे,विधायक उनसे हर पल घटना की जानकारी लेते रहे।शनिवार को जैसे ही पीएन पाठक गोरखपुर एयरपोर्ट से निकले वहाँ से सीधे पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और उन्हें ढाढस बधाया।

    इस दौरान उनके साथ पनियरा विधायक ज्ञानेश सिंह,एसडीएम कसया डॉ संतराज सिंह बघेल, थानाध्यक्ष कसया अभिनव मिश्रा,नपाप कुशीनगर अध्यक्ष प्रतिनिधि व भाजपा नेता राकेश जायसवाल,मंडलध्यक्ष राजेश राव,सिब्लू सिंह, विकास पांडेय, मोनू पांडे, आदित्य मिश्र,विनोद गुप्ता, अजय शर्मा, सुनील कौशिक,प्रदीप दुबे, रूपेश तिवारी, अंकुर दुबे, विनय, समेत सैकड़ों ग्रामीण  मौके पर मौजूद रहे।

 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ