इरम एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा गणतंत्र दिवस पर “नया भारत-आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत”विषय पर भव्य झांकी का आयोजन

इरम एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा गणतंत्र दिवस पर “नया भारत-आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत”विषय पर भव्य झांकी का आयोजन

Lucknow-इरम एजुकेशनल सोसाइटी की ओर से 26 जनवरी 2026, गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर “नया भारत – आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत” की संकल्पना पर आधारित एक भव्य एवं संदेशपरक झांकी प्रस्तुत की जा रही है। इसी क्रम में आज झांकी को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सोसाइटी के प्रबंधक ख़्वाजा बजमी यूनुस द्वारा की गई।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रबंधक ख़्वाजा बजमी  यूनुस ने बताया कि यह झांकी आधुनिक भारत की प्रगति, आत्मनिर्भरता और राष्ट्र की बढ़ती शक्ति का प्रतीक है। झांकी के अग्रभाग में भारत माता का स्वरूप देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रभक्ति की भावना को दर्शाता है। साथ ही तेज़ रफ्तार मेट्रो रेल और वंदे भारत एक्सप्रेस आधुनिक भारत के उन्नत परिवहन तंत्र और विकासशील इंफ्रास्ट्रक्चर का संदेश देती है।

झांकी में इसरो की उपलब्धियों को भी विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया है, जिसमें सोलर सिस्टम के माध्यम से भारत की अंतरिक्ष विज्ञान एवं नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को दर्शाया गया है। यह दृश्य भारत के वैज्ञानिक कौशल और वैश्विक मंच पर बढ़ती पहचान का प्रतीक है।

इसके अतिरिक्त झांकी में “ऑपरेशन सिंदूर” को भी दर्शाया गया है, जो देश की सुरक्षा, साहस और भारतीय सेना के शौर्य का परिचायक है। यह संदेश दिया गया है कि भारत न केवल विकास की राह पर अग्रसर है, बल्कि अपनी संप्रभुता और सुरक्षा की रक्षा के लिए हर स्तर पर सक्षम और सजग है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित गणमान्य लोगों एवं मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए प्रबंधक बज़मी यूनुस ने कहा कि इरम एजुकेशनल सोसाइटी का उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रभक्ति, सामाजिक चेतना और राष्ट्रीय मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाना है। यह झांकी नई पीढ़ी को प्रेरित करने के साथ-साथ आत्मनिर्भर और विकसित भारत के सपने को साकार करने का संदेश देती है।

अंत में उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे 26 जनवरी को आयोजित इस भव्य झांकी को देखें और गणतंत्र दिवस को राष्ट्रीय एकता एवं गौरव के साथ मनाएं।
https://youtu.be/u-uotJw0Wd4?si=q37Y1jDP1Y56ZhDF
☝️☝️☝️☝️☝️☝️
https://www.facebook.com/share/v/1BjNEnMPi4/
⬆️⬆️⬆️⬆️⬆️⬆️⬆️

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ