प्रतापगढ़। महान समाज सुधारक, दार्शनिक एवं युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानन्द की जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी एवं पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने स्टेशन रोड चौराहा स्थित स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन और विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने अपने ओजस्वी विचारों और कर्म से देश को नई दिशा दी। उनके विचार आज भी युवाओं को आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी एवं राष्ट्रनिर्माण के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने युवाओं से स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों को अपनाकर समाज और राष्ट्र के विकास में योगदान देने का आह्वान किया। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने भी स्वामी विवेकानन्द के विचारों को याद करते हुए कहा कि अनुशासन, सेवा और राष्ट्रभक्ति उनके जीवन का मूल आधार था,जिसे अपनाकर एक सशक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है। इस अवसर पर ईओ नगर पालिका राकेश कुमार सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने स्वामी विवेकानन्द के चित्र एवं प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
0 टिप्पणियाँ