सीतापुर-सर्दी के मौसम में ज़रूरतमंद लोगों की सहायता के लिए GNRF की ओर से पूरे भारत में ग़रीब और जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल वितरित किए गए। इस सामाजिक सेवा कार्य का उद्देश्य ठंड के दिनों में लोगों को सुविधा और सुरक्षा प्रदान करना है।
GNRF डिस्ट्रीक्ट सुपरवाईजर मुहीब रज़ा अत्तारी ने बताए की , सीतापुर के बस अड्डे रेलवे स्टैशन ,मंडी,और सीतापुर के आस पास जगह पर कंबल वितरण किया गया
आगे भी करते रहेगे
GNRF लगातार मानव सेवा और सामाजिक भलाई के कार्यों में सक्रिय रहा है। इसी भावना के साथ विभिन्न शहरों और क्षेत्रों में कंबल पहुँचाए गए, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
अब तक GNRF की ओर से पूरे भारत में लगभग 100000______ कंबल वितरित किए जा चुके हैं।
अंत में GNRF की ओर से सभी स्वयंसेवकों, ज़िम्मेदार साथियों, सहयोगियों और उन सभी लोगों का दिल से धन्यवाद किया जाता है जिन्होंने इस सेवा अभियान में पूरी निष्ठा से सहयोग दिया।
अल्लाह पाक इस नेक अ़मल को क़बूल फरमाए और आगे भी मानव सेवा करने की प्रेरणा मिलती रहे।
GNRF डिस्ट्रीक्ट सुपरवाईजर मुहीब रज़ा अत्तारी , मौलाना तौकीर खां अत्तारी, जीशान फरीदी, फैजी चिश्ती भाई , सीतापुर जामा मस्जिद के इमाम अमीनुद्दीन बरकाती, साद भाई , शाहरुख अत्तारी , गुलफाम भाई ,नेहाल भाई आदि लोग शामिल रहे
GNRF Department – Dawateislami India
0 टिप्पणियाँ