कानपुर देहात में एक करोड़ रुपये के फिरौती हेतु अपहरण के मुकदमे मे वांछित शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

जनपद कानपुर देहात में एक करोड़ रुपये के फिरौती हेतु अपहरण के मुकदमे मे वांछित शातिर अभियुक्त 1अदद चोरी की मोटर साइकिल कूटरचित  नं0 प्लेट लगाये व एक अदद नाजायज चाकू के साथ  गिरफ्तार

    बहराइच ।दिनांक –08.08.2020

मु0अ0सं0– 341/2020 

धारा 411/420/467/468/471 भादवि व 

मु0अ0सं0 342/2020 

धारा 4/25 आयुध अधि0 

थाना मोतीपुर बहराइच            

*विवरण:-*  पुलिस अधीक्षक बहराइच डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियो के रोक थाम के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी श्री कमलेश कुमार सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मोतीपुर जय नारायण शुक्ल के नेतृत्व में दिनांक 08.08.2020 को थाना क्षेत्र के अण्डहनपुरवा तिराहा दा0 करमोहना से समय 03.20 बजे रात्रि शातिर अपराधी ज्योति प्रकाश सिहं पुत्र चन्द्रदीप सिहं नि0 करमोहना थाना मोतीपुर बहराइच स्थाई निवासी ग्रा0 छोटकाडीह थाना मुरार जिला बक्सर (बिहार) को 01 अदद चोरी की मोटर साइकिल जिस पर कूट रचित नम्बर प्लेट लगी हुयी व एक अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया।


               दौराने पूछ ताछ अभियुक्त ने जनपद कानपुर देहात मे करीब 15 दिन पूर्व सुशील तिवारी निवासी खण्डवा मध्य प्रदेश के एक बड़े तान्त्रिक को मध्य प्रदेश से बुलाकर अपने साथियो के साथ अपहरण कर एक करोड़ रुपये की फिरौती की मांग इसके द्वारा की गयी थी । यह अभियुक्त थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात के मु0अ0सं0 577/2020 धारा 364A IPC में भी वांछित चल रहा था।

अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 341/2020 धारा 411/420/467/468/471 भादवि व मु0अ0सं0 342/2020 धारा 4/25 आयुध अधि0  पंजीकृत कर ज्युडिशियल कस्टडी रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय भेजा गया ।

*अभियुक्त का नाम पता*-

1- ज्योति प्रकाश सिहं पुत्र चन्द्रदीप सिहं स्थाई पता ग्रा0 छोटकाडीह थाना मुरार जिला बक्सर (बिहार), वर्तमान पता नि0 ग्राम करमोहना थाना मोतीपुर बहराइच।

*बरामदगी का विवरण*-

1. एक अदद चोरी की कूट रचित नं0 प्लेट लगी मोटर साइकिल

2. एक अदद नाजायज चाकू ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ