कुशीनगर कसया मे अवैध अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से ढाहने की कार्यवाही

 


कुशीनगर जनपद के कसया थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 28 के किनारे स्थित प्रेमवलिया चौराहा अवैध अतिक्रमण के कारण डेंजर जोन बन गया था।इसको गम्भीरता से लेते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कसया पूर्ण बोरा,तहसीलदार दीपक गुप्ता तथा एनएचएआई की टीम के अधिकारी बुधवार की सुबह 10 बजे मौकेपर पहुँचे और पहले से चिन्हित अवैध अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से ढाहने की कार्यवाही शुरू किया।


मौके पर कसया थाने के प्रभारी निरीक्षक रामअशीष सिंह यादव पुलिस बल के साथ मौजूद रहे,जहाँ अनावश्यक रूप से विरोध कर रहे कुछ दुकानदारों को वहाँ से हटाया।


इस अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए एनएचएआई द्वारा एक माह पूर्व ही सड़क के किनारे की जमीन का पैमाइश करा निशानदेही कर  अवैध अतिक्रमण किये दुकानदारों को हटाने का नोटिस दे दिया गया था।मगर किसी ने अतिक्रमण नहीं हटाया था। अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ दुकानदारों ने अपना सामान निकालने के लिए कुछ समय मांगा तो ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने इसे मान लिया और कुछ समय तक कार्यवाही रोक दिया।


अतिक्रमण की जद में आये प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री वाल सहित लगभग दर्जन भर अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया।इस दौरान एसआई रामचन्द्र यादव, गौरव वर्मा,लेखपाल बृजेश मणि, हरिशंकर सिंह, श्रीनिवास सिंह, सन्नी गुप्ता सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ