CCTV वीडिओ वायरल,
गौरी गोपाल आश्रम के सुरक्षा गार्डों पर मारपीट का आरोप..
पीड़िता ने की कार्यवाही करने की मांग.
संवाददाता आलोक तिवारी
कोतवाली वृंदावन क्षेत्र अंतर्गत चैतन्य विहार निवासी पूर्वी अग्रवाल पुत्री विवेक अग्रवाल ने गौरी गोपाल आश्रम वृंदावन के लगभग 10 सुरक्षा गार्डों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा पंजीकृत कराने की मांग की है।
पीड़िता पूर्वी अग्रवाल के अनुसार उनकी दुकान आनंद वाटिका तिराहे पर गौरी गोपाल आश्रम के निकट स्थित है। आरोप है कि कुछ दिन पूर्व गौरी गोपाल आश्रम से जुड़े कुछ गार्ड उनकी दुकान पर आए और उनके पिता विवेक अग्रवाल को जबरदस्ती उठाकर आश्रम परिसर में ले गए। वहां उनके साथ गाली-गलौज की गई तथा बेरहमी से मारपीट की गई। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई।
पूर्वी अग्रवाल का कहना है कि इस घटना में अशोक चौधरी, नरेंद्र और वीरेंद्र नामक व्यक्तियों की प्रमुख भूमिका रही, जिन्होंने उनके पिता को जबरन ले जाकर उनके साथ मारपीट की। मारपीट के बाद उनके पिता की शारीरिक हालत काफी खराब हो गई है।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि घटना की सूचना देने के बावजूद पुलिस द्वारा अब तक आरोपियों के विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि उन्हें न्याय मिल सके।
0 टिप्पणियाँ