नगर आयुक्त द्वारा किया नया बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा का औचक निरीक्षण

प्रभारी प्रतिदिन निरीक्षण की देगे रिपोर्ट 

संवाददाता आलोक तिवारी 
शीतकालीन ऋतु में बढ़ती ठंड एवं शीत लहर को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम मथुरा-वृंदावन द्वारा शहर के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर निराश्रितों, पर्यटकों, श्रद्धालुओं, दर्शनार्थियों एवं बेसहारा व्यक्तियों को सुरक्षित आश्रय उपलब्ध कराने हेतु शेल्टर होम एवं रैन बसेरों की समुचित व्यवस्था की गई है। नगर निगम मथुरा-वृन्दावन सीमा क्षेत्र में वर्तमान में 04 स्थायी एवं 08 अस्थायी शेल्टर होम/रैन बसेरों का संचालन किया जा रहा है।

नगर निगम द्वारा संचालित समस्त जोनों के शेल्टर होम एवं रैन बसेरों में सुविधा एवं सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए गद्दे, रजाई, कंबल, तकिए, गैस/इलेक्ट्रिक हीटर, शुद्ध पेयजल, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था तथा मोबाइल टॉयलेट की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। साथ ही सभी रैन बसेरों को “स्मार्ट रैन बसेरा” के रूप में विकसित किया गया है। इन स्मार्ट रैन बसेरों में निःशुल्क वाई-फाई सुविधा, प्राथमिक उपचार हेतु फर्स्ट-एड बॉक्स, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, व्यक्तिगत सामान की सुरक्षा हेतु अलमारी/लॉकर तथा दैनिक उपयोग के लिए दर्पण (मिरर) की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

महिलाओं की सुरक्षा एवं गरिमा को ध्यान में रखते हुए रैन बसेरों में पार्टीशन के माध्यम से महिलाओं हेतु पृथक आश्रय व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।

इसी क्रम में आज नगर आयुक्त द्वारा नया बस अड्डा के समीप स्थित आश्रय स्थल (रैन बसेरा) का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, रजाई-कंबल, चादर, शुद्ध पेयजल, विजिटिंग रजिस्टर आदि देखी ।इस अवसर पर नगर आयुक्त द्वारा रजाई-कंबल की गुणवत्ता की भी जांच की गई तथा सभी रैन बसेरों में व्यवस्थाओं को सुचारु बनाए रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को प्रतिदिन निरीक्षण किए जाने के निर्देश प्रदान किए गए।

समस्त शेल्टर होम एवं रैन बसेरों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने हेतु अपर नगर आयुक्त  अनिल कुमार, समस्त सहायक नगर आयुक्त, महाप्रबंधक (जल), मुख्य अभियंता (निर्माण), अधिशासी अभियंता (निर्माण), अधिशासी अभियंता (जलकल), मुख्य कर निर्धारण अधिकारी एवं कर निर्धारण अधिकारी को प्रभारी नामित किया गया है। इसके अतिरिक्त जोनल सेनेटरी अधिकारी, समस्त सहायक अभियंता (निर्माण एवं जल), समस्त अवर अभियंता (निर्माण एवं जल) तथा समस्त सफाई एवं खाद निरीक्षक को सह-प्रभारी बनाया गया है। सभी प्रभारी एवं सह-प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित रैन बसेरों का नियमित निरीक्षण करते हुए स्वच्छता, पेयजल, प्रकाश, कंबल एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को हर समय सुचारु बनाए रखना सुनिश्चित करें।

उक्त के दृष्टिगत, समस्त स्थायी एवं अस्थायी रैन बसेरों के संचालन हेतु वृन्दावन क्षेत्र के लिए  सी०पी० पाठक, अपर नगर आयुक्त तथा मथुरा क्षेत्र के लिए सौरभ सिंह, अपर नगर आयुक्त को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सभी जोनल प्रभारी प्रतिदिन रात्रि के समय भ्रमणशील रहते हुए यह सुनिश्चित करेंगे कि यदि कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे (रोड पटरी अथवा प्रतिष्ठानों के बाहर) सोता हुआ पाया जाए, तो उसे निकटतम रैन बसेरे में पहुँचाया जाए।

नगर निगम मथुरा-वृंदावन शीत लहर के दौरान किसी भी निराश्रित को असुविधा न हो, इसके लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है तथा जरूरतमंद व्यक्तियों को सुरक्षित, स्वच्छ एवं मानवीय आश्रय उपलब्ध कराने हेतु निरंतर कार्यरत है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ