उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर में लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष रिजवान अहमद को लेकर युवाओं का बड़ा साथ मिला युवाओं ने कहा समाजवादी पार्टी को फिर से एक बार रिजवान अहमद जी को लोहिया वाहिनी का जिला अध्यक्ष बनाया जाए भारी तादात में युवा रहे मौजूद मांग रहे रिजवान भाई कुछ युवाओं ने यहां तक कहा हम युवाओं की बात समझने वाले समाजवादी पार्टी के हर कार्य बताने वाले रिजवान भाई हैं हर दलित हर ब्राम्हण हर छतरी के दुख सुख में शामिल होते हैं समर्थकों ने रिजवान अहमद को फिर एक बार मांगा है लोहिया वाहिनी के युवा नेता अमिता अवस्थी राहुल वर्मा प्रदीप कनोजिया अंकित कनोजिया शिव पूजन मिश्रा संजय मिश्रा शिवा पांडे तमाम समर्थकों ने कहां पार्टी को फिर एक बार रिजवान अहमद जी का जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी बनाया जाए हाथ जोड़कर पार्टी से निवेदन है.....

0 टिप्पणियाँ