(इसरार अली)बहराइच 04 जनवरी। विकास खण्ड नवाबगंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय जैतापुर में कक्षा 1 से 8 तक विद्यालय के पूर्व छात्र रहे डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह आईपीएस पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के आर्थिक सहयोग से स्मार्ट क्लास की स्थापना की गई जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर द्वारा फीता काटकर किया गया। इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक द्वारा सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सूरज पटेल आईएएस उप जिलाधिकारी नानपारा भी मौजूद रहे।
अतिथियों द्वारा विद्यालय में स्थापित रीडिंग कॉर्नर तथा मिशन प्रेरणा के अंतर्गत संचालित की जा रही गतिविधियों का अवलोकन किया गया तथा महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए। मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय में आगे भी सभी प्रकार के आर्थिक एवं प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन दिया गया। विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी नानपारा द्वारा विकासखंड नवाबगंज में गुरु दक्षिणा कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक सहयोग से स्थापित किए जा रहे स्मार्ट क्लास की सराहना की गयी। कार्यक्रम के अंत में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा उपस्थित अतिथियों, जन समुदाय का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।


0 टिप्पणियाँ