ग्रामीणों ने की रास्ते से ट्रांसफार्मर हटवाने की मांग


सीतापुर-सिधौली( धीरेंद्र प्रताप सिंह)-कस्बा बाड़ी के पानी टंकी चौराहा पर ग्राम  मुरहा डी के मुख्य  मार्ग पर रखा ट्रांसफार्मर रोड से हटाए जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन प्रदेश के उर्जा मंत्री सहित विभाग के संबंधित अधिकारियों को भेजा गया है। आपको बता दें रोड पर ट्रांसफार्मर रखा होने की वजह से लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।


हाजी जलीस अंसारी,उबैद,असलम नुसरत,कल्लू, समाजसेवी नफीस सिद्दीकी, श्यामलाल, सोने लाल ,रईस ,सलीम  आदि ने ज्ञापन में बताया कि जहां पर ट्रांसफार्मर रखा है उसी के पास मोड है जिसकी वजह से आए दिन लोग हादसे का शिकार होते रहते हैं।कई जानवर तो इसकी चपेट में आकर के अपनी जान दे चुके हैं। ट्रांसफार्मर रोड की पटरी से सटा होने के कारण ग्रामवासियों को निरंतर खतरा बना रहता है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने मांग की है कि ट्रांसफार्मर तथा खंभे को मात्र 5 फिट दूर पश्चिम की ओर परती भूमि पर शिफ्ट कर दिया जाए। जिससे आम राहगीरों व ग्रामवासियों को किसी भी दुर्घटना का सामना ना करना पड़े।साथ ही ज्ञापन में यह भी कहा कि अगर ट्रांसफार्मर को शिफ्ट नहीं किया गया तो भविष्य में किसी के साथ भी कोई अनहोनी दुर्घटना हो सकती है। जिसकी समस्त जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी।

वहीं उप जिलाधिकारी सिधौली ने जनता दर्शन में मिले प्रार्थना पत्र पर एसडीओ सिधौली को समस्या का निस्तारण कर आख्या देने का आदेश दिया है अब यह देखना है कि कि समस्या का निस्तारण होता है य राहगीरों व ग्रामीणों पर खतरा मंडराता रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ