कुशीनगर जनपद में कसया तहसील के ग्रामसभा पतया में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण के प्रति ग्रामीणों की उदासीनता के बाद स्वास्थ्य विभाग ने यहां के प्राथमिक विद्यालय पर कैम्प लगाया ।जहाँ ग्राम प्रधान की अपील के बाद भी एक घंटे तक कोई ग्रामीण न तो वैक्सीन लगवाने आया और न ही जांच कराने आया।इसकी सूचना स्वास्थ्य कर्मियों ने अपने उच्चाधिकारियों और ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट कसया पुर्ण बोरा को दिया।जानकारी प्राप्त होते ही ज्वाईंट मजिस्ट्रेट कैम्प पर पहुंचे ।यहाँ पर स्वास्थ्य के प्रति लोगों की उदासीनता को देखा।इसके बाद ग्रामप्रधान व कोटेदार को मौके पर बुलाया और कोटेदार को निर्देश दिया कि राशन उसी को दिया जाय जो अपने साथ टीकाकरण का कार्ड लेकर जाए।उसके बाद वह स्वयं ही नायब तहसीलदार कसया के साथ पूरे ग्राम सभा में भ्रमण कर ग्रामीणों को टीका लगवाने के लिए अपील किया।और ग्रामप्रधान को भी अपने व पंचायत मित्र के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक कर उन्हें टिका लगवाने के लिए प्रेरित करने को कहा।यहाँ पर नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रअहिरौली बाजार के चिकित्सा प्रभारी मुन्ना गोंड, धर्मेंद्र गोंड, आशुतोष मिश्र,उत्तम भारती, लेखपाल बृजेश मणि, शमसेर सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ