सपा का दामन थामने समाजवादी कार्यालय पहुचे पूर्व विधायक दिलीप वर्मा ने सबसे पहले चूमी सपा कार्यालय की चौखट,,,फिर किया कार्यालय में प्रवेश,,


बहराइच - पूर्व विधायक दिलीप वर्मा ने बहराइच के सपा कार्यालय पहुच अपने कई समर्थकों संग थामा सपा का दामन,,,,

 सपा का दामन थामने समाजवादी कार्यालय पहुचे पूर्व विधायक दिलीप वर्मा ने सबसे पहले चूमी सपा कार्यालय की चौखट,,,फिर किया कार्यालय में प्रवेश,,,

■ सपा कार्यालय पहुचे पूर्व विधायक दिलीप वर्मा का पार्टी पदाधिकारियों ने माला पहनाकर किया स्वागत,,,

■ जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव के नेतृत्व में पूर्व विधायक दिलीप वर्मा ने थामा सपा का दामन,,,


■ सपा का दामन थामते ही दिलीप वर्मा ने कहा 14 साल बाद  घर वापसी पर अच्छा लगा और अपने घर की हमेशा याद आ रहा थी,,,वंही राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व पार्टी का आभार व्यक्त करते हुए किया सभी का धन्यवाद ज्ञापित।

■ इस अवसर पर रामहर्ष यादव, रामतेज यादव, आंनद यादव, अब्दुल मन्नान,जफरउल्ला खां बंटी,लक्ष्मी यादव, के साथ ही अन्य और पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता रहें मौजूद।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ