कोरोना काल मे एक सच्चे कोरोना योद्धा के रूप में कार्य किया उपजिलाधिकारी श्री राजीव उपाध्याय जी ने- खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान
अखाड़ा शिवशक्ति आधुनिक मल्ल विधा केंद्र के संचालक *खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान* ने मथुरा *उपजिलाधिकारी श्री राजीव उपाध्याय जी* का कोरोना योद्धा के रूप में सम्मान किया उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे अपनी जान की परवाह न कर के *उपजिलाधिकारी श्री राजीव उपाध्याय जी* ने लोगो की जान बचाई , सरकारी गाइडलाइंस का लोगो को पालन कराया , सुबह , शाम , रात , दिन लोगो को इस कोरोना महामारी से कैसे बचा जाए इसके लिये जगरूक किया उनकी इस सेवा से प्रभावित होकर अखाड़ा शिवशक्ति के युवा पहलवानों ने *खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान* के नेतृत्व में समस्त पहलवानों ने *उपजिलाधिकारी श्री राजीव उपाध्याय जी* को एक सच्चे कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया इस अवसर पर रविन्द्र पहलवान , लक्ष्य पहलवान , भोला पहलवान , बिट्टू पहलवान , अंकित पहलवान , कान्हा पहलवान, जयभगवान पहलवान , आदि उपस्थित थे ।।
0 टिप्पणियाँ