(मो. शारिक)लखनऊ,कमिश्नर डी के ठाकुर की वजीर गंज पुलिस ने ब्लैक फंगस के इंजेक्शन कलाबाजारी करने वाले गैंग को पकड़ा
कलाबाजारोयो का *राममनोहर लोहिया और केजीएमयू* से जुड़े तार।
स्वस्थ विभाग के और भी कई चेहरे हो सकते है बेनकाब।
*ब्लैक फंगस के इंजेक्शन* लाइपोजोमल इन्पोटेरिनसिन बी के कलाबाजारो को दबोचा।
*केजीएमयू 2 संविदा कर्मचारी इमरान सिद्दीकी,आरिफ*, भी शामिल थे ब्लैक फंगस इंजेक्शन की कालाबाजारी में।
*ब्लैक फंगस इंजेक्शन* का कालाबाजारी करने वाला 2012 से 2017 तक एरा में एमबीबीएस डाक्टर था उसके बाद राम मनोहर लोहिया में रेजिडेंस डाक्टर है वामिक हुसैन।
बलबीर सिंह चिनहट ट्रामा सेंटर में फरमा सिस्ट कर रहा है लखनऊ से।
गैंग बना कर करते थे ब्लैक फंगस इंजेक्शन की कालाबाजारी।
18 रेमडिसिवर इंजेक्शन भी पुलिस ने बरामद किए है।8 मोबाइल , एक केया सेल्टाज, 16070/ रुपए भी बरामद किए।
गैंग के 6 कालाबाजारियो को पुलिस ने दबोचा है।
*डीसीपी दिवेश पाण्डे,एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में,एसीपी विजय राज मार्गदर्शन में थाना प्रभारी धंजय पाण्डे* की पुलिस टीम को मिली सफलता।
कमिश्नर डी के ठाकुर ने पकड़ने वाली टीम को 20000/ रुपए का इनाम घोषित किया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम*
(1)प्रभारी निरीक्षक श्री धनंजय कुमार पांडेय थाना वजीरगंज लखनऊ ।
(2)व0उ0नि0 श्री उमा शंकर सिंह थाना वजीरगंज लखनऊ ।
(3)उ0नि0 श्री विजय सिंह थाना वजीरगंज लखनऊ।
(4)उ0नि0 श्री राहुल द्विवेदी थाना वजीरगंज लखनऊ।
(5) उ0नि0 श्री कृष्णदेव वर्मा थाना वजीरगंज लखनऊ।
(6)हे0 का0 आशुतोष राय थाना वजीरगंज लखनऊ।
(7)हे0 का0 लक्ष्मी निवास तिवारी थाना वजीरगंज लखनऊ।
(8)का0 सुधीर सिंह थाना वजीरगंज लखनऊ।
(9)का0 अनिल सिंह थाना वजीरगंज लखनऊ।
(10)का0 धीरेंद्र कुमार मिश्रा थाना वजीरगंज लखनऊ।
(11)का0 प्रवीण कुमार थाना वजीरगंज लखनऊ।
(12)का0 लवकुश यादव थाना वजीरगंज लखनऊ।
0 टिप्पणियाँ