ललितपुर: - कोविड-19 के चलते सरकार द्वारा लगातार गरीब तबके के लोगों को राहत देने के लिए माह में दो बार राशन वितरण किया जा रहा है ताकि कोविड-19 से फैली बेरोजगारी के कारण के कोई परिवार राशन से वंचित ना रहे इसके चलते पूरे प्रदेश में माह में दो बार खाद्यान्न वितरण हो रहा है राशन वितरण के लिए सभी कोटेदारों को अपने संबंधित गोदाम से राशन उठान करना पड़ रहा है जिसके लिए कोटेदारों को भारी भरकम भाड़ा एवं पल्लेदारी का निर्वाह करना पड़ रहा है जबकि सरकार द्वारा 15 पैसे एवं 18 पैसे के हिसाब से सरकार द्वारा कोटेदारों को भुगतान किया जा रहा है लेकिन इतनी महंगाई में इतनी कम धनराशि में राशन का उठान संभव नहीं है पिछले साल सरकार द्वारा कोटेदारों को राहत देते हुए डोर स्टेप डिलीवरी जिले में प्रारंभ की गई थी लेकिन इस बार यह अब तक सुचारू से नहीं चल सकी जिससे कोटेदारों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में आज तहसील तालबेहट की उचित दर विक्रेताओं ने जिला मुख्यालय पर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर डोर स्टेप डिलीवरी पुनः चालू करने के लिए आग्रह किया इस दौरान कमल सिंह, रामकुमार,भगवान सिंह,शंकर सिंह,महाराज सिंह, भरत यादव,रूप सिंग,दिनेश,राजेश साहू,आदि लोग मौजूद रहे.....
गौरव सैनी
0 टिप्पणियाँ