कुशीनगर-एसडीआरएफ ने बचाई 150 लोगों की जान
👉रात भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन।
👉 डीसी एडमिन महोदय करते रहे ऑपरेशन का आब्जर्वेशन।
✍️जनपद कुशीनगर की नारायणी नदी में 150 से अधिक यात्रियों तथा 50 से अधिक जानवरों को लेकर धारा पार कर रही नाव अचानक इंजन बंद होने से बीच धारा में फंस गई।
मामले की जानकारी एसडीआरएफ को हुई तो उप सेनानायक प्रशासनिक के निर्देश पर डिप्टी एसपी एहसान उल्लाह खां के नेतृत्व में टीम राहत एवं बचाव कार्य हेतु कुशीनगर पहुंची। रात भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन में जवानों ने जान जोखिम में डालकर कड़ी मशक्कत के बाद 150 से अधिक यात्रियों एवं 50 जानवरों को बाहर निकाल सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया। स्थानीय लोग एसडीआरएफ के कार्य को देखते हुए प्रशंसा कर रहे थे।
संकलन 👉 एसडीआरएफ मुख्यालय, मीडिया सेल,लखनऊ..
✍️ 9455535313
0 टिप्पणियाँ