जनपद महोबा के ग्राम पंचायत अकबई में पीडब्ल्यूडी सड़क के हालात बत्तर से बत्तर हो चुके हैं


जनपद महोबा के ग्राम पंचायत अकबई में पीडब्ल्यूडी सड़क के हालात बत्तर से बत्तर हो चुके हैं

पिछले 15 सालों से किसी भी कोई सरकार ने नहीं लिया आज तक कोई संज्ञान ग्रामीण हुए परेशान।

हम आपको बताते चलें कि ग्राम पंचायत अकबई पीडब्ल्यूडी की सड़क बांदा को जोड़ने वाली बड़े-बड़े गड्ढे कीचड़ युक्त गंदगी बीमारियां ग्रामीणों को भारी दिक्कतें और मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।

इसी सड़क से होकर गुजरने वाले स्कूली बच्चे स्कूल जाते हैं ग्रामीणों को अपने घर से बाहर निकलते ही कीचड़ व गंदगी अन्य बीमारियों का सामना  करना पड़ रहा है।

आने-जाने और गुजरने वाले यात्री आए दिन गिरते हैं गंभीर चोटे आती हैं पर सरकार को क्या पढ़ी है।

ग्रामीणों का कहना है की एसपीडब्ल्यूडी सड़क की समस्या को लेकर अवगत कराया गया पर आश्वासन ही मिला पर सड़क का निर्माण नहीं हो सका।

इसी मामले को लेकर ट्वीट भी किया गया पर आज कोई संज्ञान नहीं हुआ।

ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के टाइम मंत्री विधायक यहां आते हैं सड़क के नाम पर झूठा आश्वासन देकर हम से वोट ले जाते हैं ।

पर कोई भी इस सड़क की समस्या को लेकर संज्ञान देने के लिए तैयार नहीं मिलता है तो सिर्फ आश्वासन।


महोबा से घनश्याम कुशवाहा की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ