20 सफर उल मुहज़्ज़म को इमाम हुसैन अ.स और दीगर शाहोदय कर्बला के चेहल्लुम के मौके पर मजलिस ए अज़ा मुनक़ीद की गई।
बदायूं - 20 सफर उल मुहज़्ज़म को इमाम हुसैन अ.स और 71 साथी शहीद होने की याद में इतवार को चेहल्लुम के रोज़ मोहल्ला सय्यद बाड़ा स्थित इमामबाड़ा मुत्तक़ीन, इमामबाड़ा अबिदिया, कर्बला क़ाज़ी हौज़ में चेहल्लुम के दिन मजलिस का आयोजन किया गया। इसका आयोजन शिया तंज़ीमुल मोमिनीन कमेटी, जनाब डॉ आब्दी साहब, जनाब ग़ुलाम अब्बास साहब की ओर से किया गया। मजलिस को खिताब फरमाते हुए मौलाना आले मोहम्मद किबला ने कहा कि अत्याचारी यज़ीद ने करबला के मैदान में नबी पैगंबर हजरत मोहम्मद के नवासे इमाम हुसैन को शहीद कर दिया। शहादत के बाद इमाम हुसैन अ.स बेटे व वक़्त के चौथे इमाम सज्जाद को कैद कर लिया था। उन्हें ज़ंज़ीर से बांधकर काफिले के साथ घुमाया और तरह-तरह के ज़ुल्म ढाये गये। 10 मुहर्रम को यज़ीदी फौज ने इमाम हुसैन अ.स के साथ साथ उनके बेटे, बतिजो और उनके अंसार को कर्बला में शहीद करदिया। इस दौरान बदायूं अंजुमने ज़ुल्फ़िक़ार ए हैदरी दस्ता के लोगों ने नौहाख्वानी व मातम किया।
0 टिप्पणियाँ