मांगों को लेकर 16 नवम्बर को ज्ञापन देंगे ग्राम प्रधान. कुशीनगर।
अखिल भारतीय प्रधान संघ के बैनर तले 16 नवम्बर दिन सोमवर को ग्रामप्रधान अपने पन्द्रह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी कसया को सौंपेंगे।
खण्ड विकास अधिकारी कसया को दिए जाने वाले ज्ञापन को लेकर ब्लाक परिसर में हुई बैठक में जिलाध्यक्ष अकबर अंसारी ने कहा कि कतिपय समस्याओं के चलते ग्राम पंचायतों के विकास कार्य बाधित हो रहे हैं। जिसके कारण पंचायतों के सशक्तिकरण और आर्थिक विकास बाधित होने से सामाजिक न्याय की संकल्पना साकार होने में अवरोध उत्पन्न हो रहा है। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष प्रधान संघ प्रभुनाथ उपाध्यक्ष, संजय यादव, मोहनलाल गुप्ता, विजय बहादुर राय, राजेश शर्मा, अरविंद वर्मा, गुड्डू मद्धेशिया, भीम कुशवाहा, सुनील कुमार सहित अन्य प्रधान गण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ