जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम,एसपी, सीडीओ ने दिखाई हरी झंडी*
*पुलिस लाइन से रविन्द्र नगर चौराहे तक तिरंगा पद यात्रा एवं पडरौना स्थित सुभाष चौक तक निकाली गई बाइक रैली*
*13 से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा फहराने हेतु की गई अपील*
*कुशीनगर*
स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आवाह्न पर हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत होकर आज जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन से लेकर सुभाष चौक तक निकलने वाली बाईक रैली/ एवं रविन्द्र नगर चौराहे तक तिरंगा पद यात्र का शुभारंभ बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय,जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा व मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
इस दौरान बाइक रैली में पुलिस कर्मी,खेल विभाग सहित पंचायतीराज एवं ग्राम्य विकास द्वारा निकाली गई जो पुलिस लाइन से सुभाष चौक पडरौना तक एवं तिरंगा यात्रा अंतर्गत आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों स्कूली छात्र छात्राओं सहित स्काउट गाइड द्वारा पैदल तिरंगा यात्रा पुलिस लाइन से रविन्द्र नगर चौराहे तक निकाली गई।
*13 से 15 अगस्त तक हर घरों पर तिरंगा फहराने हेतु की गई अपील*
इस दौरान स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा रैली में तिरंगे लिए आम जनमानस को घरों में तिरंगा फहराने हेतु प्रेरित भी किया गया। स्काउट गाइड, एनसीसी कैडेट अपने बैंड के साथ , शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के अवसर पर अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, डीडीओ, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ जिला सचिव स्काउट गाइड एवम जिला व्यायाम शिक्षक अनिल मिश्र, जिला स्काउट मास्टर नीरज बंका आदि उपस्थित रहे।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*
0 टिप्पणियाँ