ग्रोफास्ट फाउंडेशन द्वारा किया खिचड़ी भोज व गरीबों को बांटे कंबल
बताते चलें कि शनिवार को इलाके के धरावां ग्राम पंचायत भवन में ग्रोफास्ट फाउंडेशन व प्रधान शैलेन्द्र यादव द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय भाजपा विधायक मनीष रावत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहा कि आज के युग में भाजपा सरकार एक नई उर्जा के साथ सूबे की जनता के साथ काम कर रही है यहां सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में जनता खुशहाल नज़र आ रही है सहित सरकार की विभिन्न योजनाओं के विषय में बताया , मौजूद ग्रामीणों को जानकारी दी वहीं कुछ ग्रामीणों ने कई कार्यों को लेकर विधायक से विभिन्न शिकायतें की विधायक ने उन्हें तत्काल संज्ञान में लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
वहीं विधायक मनीष रावत ने पंचायत भवन में मौजूद करीब दो सौ गरीब असहाय महिलाओं को भीषण ठंड से बचाव के लिए सभी लोगों को कम्बल वितरण किया वही सभी लोगों ने खिचड़ी भोज कार्यक्रम में हिस्सा लिया।इस दौरान राजेन्द्र सिंह ,ओमप्रकाश यादव, विकास मिश्रा ,शिवपाल सिंह ,रामरतन यादव , कमलेंद्र सिंह ,विनीत सिंह ,निशांत मिश्र, परमेश्वर मौर्य ,सूरज लाल, अमित सिंह, विश्राम गुप्ता ,उदयराज सिंह सहित अन्य कई प्रधान व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ