कुशीनगर-हाटा क्षेत्र पंचायत की बैठक में 15 करोड़ के बिभिन्न प्रस्ताव हुए पारित

 


कुशीनगर-हाटा क्षेत्र पंचायत की बैठक में 15 करोड़ के बिभिन्न प्रस्ताव हुए पारित।

-- विवादित अथवा खलिहान  व खाद गड्ढ़े की जमीन पर स्वीकृत न कराएं विकास परियोजना : बी डी ओ

हाटा, कुशीनगर:

स्थानीय ब्लाक सभागार में सोमवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लाक प्रमुख आरजू राव की अध्यक्षता में हुई। जहां वर्ष 2023 - 24 में क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायतों द्वारा कराए जाने वाले 15 करोड़ रूपये के प्रस्ताव पारित किए गए और विकास कार्यों पर चर्चा हुई। बैठक में ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने खुल कर अपना विचार रखा। स्वच्छता पेय जल, स्वास्थ्य, सहकारिता, वृद्धा विधवा पेंशन, पीएम सीएम आवास की समीक्षा कर निर्धारित लक्ष्य को समय से पूरा करने का निर्णय लिया गया। बैठक का संचालन ब्लाक कर्मी आनन्द पांडेय ने किया।

 सीडीपीआे प्रत्युष चंद्रा, एडीआे एजी जनार्दन राय, प्रभारी एडीआे आइएसबी रितेश सिंह, मनरेगा एपीआे संजय कुमार बीआ पीआरडी शशिप्रभा सिंह आदि ने अपने विभागों से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाआें की जानकारी दी। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव ने कहा कि ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्मान सर्वोपरि है। उपजिलाधिकारी / खंड विकास अधिकारी मोहम्मद जफर ने कहा कि कोई भी विकास कार्य विवादित भूमि अथवा खलिहान या खाद गड्ढ़े आदि के जमीन में न करायें। पैमाइश कराकर जमीन चिंहित करके ही विकास कार्य हों। इस दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष तहसीलदार राव, ग्राम प्रधान इसरार अहमद, सतीश गुप्ता,सुनील यादव, विधायक प्रतिनिधि हरेंद्र राव, विनोद गुप्ता एडीआे पंचायत चंद्रिका प्रसाद, नन्दकिशोर यादव, अवनीश जायसवाल, पंचायत सचिव किशन राय,  अजय प्रताप यादव सहित अन्य मौजूद रहे।।                                

   दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ