कुशीनगर -एसडीएम कसया ने सी ओ व एस एच ओ के साथ की होटलों की जांच।
नगर पालिका परिषद कुशीनगर स्थित होटलों में अनैतिक रूप से चल रहे व्यवसाय की सूचना पर कसया पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए सोमवार को नगर के विभिन्न होटलों का जांच किया। जिसमें इन होटलों में आये कुछ ग्राहकों से पूछताछ हुई तो वहीं इन होटलों के रजिस्टर और ठहरने वाले लोगों का आईडी प्रूफ सहित अन्य जानकारी ली गई।
नगर में संचालित हो रहे होटलों एवं गेस्ट हाउस में पुलिस ने जांच करते हुए होटल में रुकने वाले लोकल एवं बाहरी लोगों की जांच के साथ ही अन्य जानकारी ली। कसया सीओ कुंदन सिंह ने बताया कि अनैतिक व्यवसाय की सूचना मिलने के आधार पर नगर के करीब आठ से 10 होटलों का जांच किया गया है। जिसमें सभी कुछ वैध पाए गए हैं। यह अभियान अभी आगे भी चलेगा । होटल संचालकों को निर्देशित किया गया है कि होटल में रुकने वाले सभी लोगों का अनिवार्य रूप से आईडी कार्ड एवं होटल रजिस्टर मेंटेन रखे जाने का निर्देश दिया गया है। यदि कोई इस तरह के अनैतिक व्यवसाय में संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाई की जाएगी।
वार्ता के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कसया डॉ आशुतोष तिवारी ने कहा कि यहाँ भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली है। पुलिस यहाँ आने जाने वाले और यहाँ होने वाले हर गतिविधि पर पैनी निगाह रखती है। इस जांच के दौरान कसया एसडीएम कल्पना जायसवाल, एसएचओ डॉ. आशुतोष तिवारी, महिला एसओ सुमन सिंह, चौकी प्रभारी सन्नी जावला सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।
0 टिप्पणियाँ