कुशीनगर,कसया तहसील प्रशासन ने ग्राम सभा की बंजर भूमि में अवैध कब्जाधारियों पर चलाया बुलडोजर
कसया तहसील क्षेत्र के टेकुआटार खैरेटवां गांव में ग्राम सभा की बंजर भूमि पर किया गया अवैध कब्जा तहसील प्रशासन ने हटवा दिया। एसडीएम व तहसीलदार की अगुवाई में पहुंचे राजस्वकर्मियों ने लकड़ी व छप्पर रख कर किये गए अवैध कब्जे को हटवाया। कार्रवाई के दौरान अवैध कब्जेदार भी मौके पर मौजूद रहे।
टेकुआटार खैरेटवां गांव में गाटा संख्या 1814 ग्राम सभा की बंजर भूमि है। जिस पर गांव के ही कुछ लोगो ने अवैध कब्जा कर रखा था। इसकी शिकायत गांव के ही विजय राव ने तहसील से लेकर हाईकोर्ट तक किया था। जिसके अनुपालन में बुधवार को दोपहर बाद उपजिलाधिकारी कसया कल्पना जायसवाल व तहसीलदार मान्धाता सिंह ने मौके पर पहुँच कर उस सरकारी जमीन का पैमाइश करवाया और जेसीबी मशीन लगा कर अवैध अतिक्रमण को हटवाया । इस दौरान राजस्व टीम के अलावां रामकोला पुलिस तथा भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। इस सम्बंध में कसया एसडीएम कल्पना जायसवाल ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत पर अबैध कब्जा हटवाया गया है।
0 टिप्पणियाँ