स्वर्गीय कैलाश मिश्रा के पुण्य तिथि पर हुआ कम्बल वितरण
कुशीनगर ् कसया तहसील क्षेत्र के ग्राम खड्डा के समाजिक कार्यकर्ता स्वर्गीय कैलाश मिश्रा के दूसरे पुण्य तिथि पर शनिवार को उनके परिजनों द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्र के गरीबों और असहायों को 200 सौ कम्बल और उनी कपड़ों को बितरण किया और भोजन कराया गया यहाँ पर गणमान्य लोगों द्वारा समाज के लिए किए कार्यों का वर्णन किया गया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व उनके पुत्र विजय कान्त मिश्रा ने कहा कि स्वर्गीय कैलाश मिश्रा जी ने समाज में एक अपना अलग पहचान बनाया था। वे समाज में सभी लोगों को एक साथ लेकर चलने का काम किया करते थे और गरीब और असहाय लोगों के लिए लड़ाई लड़ते थे उनके द्वारा किए गए सामाजिककार्यों की आज भी समाज में आज भी सराहना की जाती है गांव और क्षेत्र के गांवों से दो सौ लोगों में कम्बल और उनी कपड़ा वितरित किया गया। और उनके याद में सहभोज भी कराया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ परिजनों द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण और पूजन करने के बाद शुरू किया गया इस दौरान बैजनाथ मिश्रा रमाकांत मिश्र निशांत मिश्र पूननू अशोक मिश्रा पररिधि मिश्रा सुर्ति मिश्रा संध्या मिश्रा अर्चना मिश्रा संगीता मिश्रा पुष्पा मिश्रा सुरेश पांडेय बलिषटर पांडेय आदि मौजूद रहे।
दिनेश कुमार जायसवाल की रिपोर्ट।।
0 टिप्पणियाँ