15 अगस्त तक निम्नलिखित संवैधानिक एवं मानवीय मांगे नहीं मानी गई तो 16 अगस्त से सदन पर करूंगा सत्याग्रह सदन और अधिक चलने का अर्थ है भारत को और अधिक गरीबी"महंगाई की आग में झोंकना। सरकार हमारे खाने के चावल दाल आटा गेहूं चीनी तेल मार्ग"शिक्षा चिकित्सा दवा ऑक्सीजन पानी रेल डीजल सीएनजी रसोई गैस पर कर वसूल कर एक्सप्रेसवे इंटरनेशनल एयरपोर्ट मंदिर निर्माण जीर्णोद्धार जहाजों में उड़कर चुनाव खर्च पर लगा रही है। यह लोकतांत्रिक सरकार है"या हमारी चमड़ी उधेड़ने वाली क्रूर डिक्टेटरशिप?बेरोजगारी गरीबी महंगाई सांप्रदायिकता नारी बलात्कार और हिंसा हिंदू-मुस्लिम नफरत में देश जल रहा है और विधायिका के सदस्य संसद में बैठकर हमारी गाढी कमाई का नाश कर रहे है इनके बनाए हर कानून से हम बंदिशो एवं बेड़ियों में जकड़ते जा रहे हैं। इस क्रूर हुकूमत से अधिक दोषी सदन में बैठने वाले प्रतिपक्ष के नेता है जिनके रहते बेरोजगारी गरीबी महंगाई में झोंकने वाले कानून बनते रहे। पीपीपी का विचार सदन में उठने के पहले इस सदन के 545 से 245 सदस्य इस सदन को बेंच क्यों नहीं दिए? 800 सांसदों में से कोई नहीं जो भगत सिंह अशफाकउल्ला गांधी की संतान हो?सदन त्याग दे। आप की सत्ता की भूख इंसानियत एवं मनुष्यता पर भारी पड़ रही है और अब इसे मिटाना मैं अपना कर्तव्य मानता हूं।
सबके लिए समान"फ्री शिक्षा चिकित्सा एवं रेल संचार
अमीर गरीब सबके बच्चे एक साथ पढ़ें।शिक्षा' चिकित्सा निशुल्क करें। इसके लिए सभी निजी चिकित्सालयों विद्यालयों को सरकारी बना दें। प्राइवेट संपत्ति संसाधन ट्रस्ट"रिलिजियस ट्रस्ट"पॉलीटिकल पार्टीज की संपत्ति"एवं संसाधन पूरी तरह जप्त कर ली जाए। सांसद विधायकों की निधियां समाप्त कर दी जाए। किराया मुक्त रेल संचार हो। जब राष्ट्रपति मंत्री विधायक सांसद मुफ्त रेल यात्रा करते हैं तब लोगों से किराया क्यों?राइट टो इक्वलिटी' घोंट लिया?
महंगाई समाप्त करने के लिए जीएसटी 28% से 16% करें। चावल आटा गेहूं दाल चीनी तेल दवा हवा पानी क्योंकि जीवन"है जीवन का स्रोत"है इसलिए इस पर जीएसटी समाप्त करें। इसपर जीएसटी अपराध"है।
भारी गाड़ियों पर टोल टैक्स एक रुपए प्रति KM प्रति टोल सुनिश्चित करें। जब राष्ट्रपति सांसद विधायक सहित 38 वीआईपी की गाड़ियों पर टोल टैक्स नहीं लिया जाता तब लोगों की गाड़ियों पर टोल क्यों? यह असंवैधानिक है।जुर्म" है।समाप्त करें ।
डीजल सीएनजी घरेलू सिलेंडर के दाम क्रमशः₹50,₹62 प्रति लीटर एवं ₹500 प्रति सिलेंडर करेँ।
मॉडल की मदिरा शॉप दुग्ध की मॉडल शॉप में बदल दें इससे मृत्यु दुर्घटना विकलांगता नारी बलात्कार एवं हिंसा समाप्त हो जाएगी भारत की "श्रमशक्ति" मजबूत होगी। भारत का अकूत पैसा नष्ट होने से बच जाएगा।
प्रतिलिपि:-- स्पीकर लोक सभा' सभापति राज्य सभा" के माध्यम से सभी सांसदों के लिए। मा•अध्यक्ष HRC
निवेदक
मैं,किसान पुत्र किसान हूं,जीवन बचाने के लिए 50 यूनिट स्वैच्छिक रक्त "गोरखनाथ ब्लड बैंक"को दिया हूं। 10 हज़ार पेड़ो का 'योगी गोरख उद्यान"लगाया हूं। उद्यान के लिए राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित हूं' दिल्ली विश्वविद्यालय के विख्यात इतिहास विभाग से पुरातत्व एवं इतिहास विषय में पीएचडी हूं। दो हजार पुस्तकों की निजी "शांतिवन पुस्तकालय"में "हिंदू मुस्लिम यूनिटी",गरीबी उन्मूलन"ओरिजिन एंड एंटीक्विटी ऑफ योगी गोरक्षनाथ"पर शोधरत हूं। बिना अनुदान स्कॉलरशिप
संपूर्णानंद मल्ल सत्यपथ गोरखपुर
9415418263 snm.190907@yahoo.co.in
0 टिप्पणियाँ