कसया कुशीनगर।।कसया स्थित बृद्धाआश्रम में रविवार को कसया थाना प्रभारी निरीक्षक डॉ आशुतोष कुमार तिवारी ने नगर स्थित बृद्धा आश्रम में बृद्धजनो के साथ अपना जन्मदिवस मनाया। सभी बृद्धजनों को सुबह के नास्ता के साथ साथ दोपहर में भोजन कराया और उनके मंगल की कामना करते हुए उनसे आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर डॉ आशुतोष कुमार तिवारी ने कहा कि हम सभी लोगों को चाहिए कि ऐसे लोगों का समय समय पर सेवा करें जिससे उनका भला हो सके। उन्होंने कहा की आश्रम में मौजूद सभी 60 बृद्धजन का आशीर्वाद प्राप्त होना मेरे लिये बहुत सौभाग्य की बात है।इस दौरान उनके द्वारा फलदार पौधा भी लगाया गया ।इस दौरान विवेक पांडेय डिम्पल पांडेय अमित मदेशिया रज्जू सत्य प्रकाश राव राहुल सिंह राजा प्रबंधक रूचि रामावती सुजीत कुमार बड़े लाल रामप्रताप अनूप कुमार अनिल पांडेय ज्ञानेश्वर जयसवाल अमित राव कमलेश पटेल आदि मौजूद रहे।। दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।
0 टिप्पणियाँ