कसया/कुशीनगर । कसया थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार शाम को सपहा बाजार मछली मंडी के समीप दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने कसया सीएचसी भेजवाया, जहाँ जहां डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के महुआ कारखाना निवासी राकेश यादव (35)व सुरेंद्र बाइक से कसया से सपहा की ओर जा रहे थे कि तुर्कपट्टी की ओर से आ रहे तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के राजापाकड़ निवासी भोला उर्फ प्रवीण (22) की बाइक से आमने-सामने टककरा गये, जिसमे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गयेl मौजूद स्थानीय लोगो की मदद से दोनों घायलों को सीएचसी कसया पहुंचाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
0 टिप्पणियाँ