जिलाधिकारी ने रास्ते में रूक कर विकलांग व्यक्ति की सुनी फरियाद

कुशीनगर* ।
  जिलाधिकारी कुशीनगर उमेश मिश्रा आज प्रातः जनसुनवाई के लिए कार्यालय जा रहे थे कि रास्ते में एक विकलांग व्यक्ति पर उनकी दृष्टि पड़ी तो उन्होंने रास्ते में ही गाड़ी रोकवा कर उस व्यक्ति से उसकी समस्या जाना तो पता चला कि वह विकलांग व्यक्ति जिलाधिकारी से ही अपनी समस्या को लेकर मिलने जा रहा था।
 मिली जानकारी के अनुसार कसया तहसील के जौरा बाजार कनौरा निवासी बदरी पुत्र चोकट अपने प्रार्थना पत्र में घर के पास स्थित जमीन की पैमाइश और ट्राई साइकिल के लिए जिलाधिकारी से निवेदन किया, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी कसया को तत्काल दूरभाष पर ही आवेदनकर्ता बदरी की समस्या निस्तारण करने के लिए आदेशित कर संवेदना का परिचय दिया।।                         
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ