डीएम, सीडीओ व विधायक ने हिरण्यवती नदी का किया निरिक्षण

डीएम, सीडीओ व विधायक ने हिरण्यवती नदी का किया निरिक्षण

 *कुशीनगर* 
हिरण्यवती नदी की सफाई के लिए शनिवार को कुशीनगर के विधायक पी.एन.पाठक, जिलाधिकारी उमेश मिश्र व मुख्य विकास अधिकारी गुँजन मिश्रा ने निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने हृण्यवती नदी, बुद्धा घाट, बुद्धा पार्क, बुद्ध उपवन, शौचालय, धर्मशाला, आदि का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
       बताते चलें कि 26सितंबर से 2अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती तक पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। उसी क्रम में 1अक्टूबर को श्रमदान के द्वारा हृण्यावती नदी का सफाई कराया जायेगा। जिसमे कुशीनगर जिला के 14 ब्लॉक के सफाई कर्मी शरीक होगें। हर एक ब्लॉक को 25 मीटर सफाई करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा रोटरी क्लब, व्यापार मंडल, निरंकारी मिशन आदि संस्थाओं के लोग भी भाग लेंगे।
 इस दौरान वार्ड नंबर 20  शहीद भगत सिंह नगर के सभासद प्रभुनाथ सिंह ने रामा भार का पहचान कराने वाले खड़ेसरी बाबा के समाधि स्थल के सुंदरीकरण की मांग की।तो जिलाधिकारी ने सुंदरीकरण  का आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शौचालय की व्यवस्था को देखकर  ई.ओ. संतोष कुमार पर नाराजगी जताई और इसे जल्द ठीक कराने का निर्देश दिया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्र, जिला विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, तहसीलदार नरेंद्र राम, नायब तहसीलदार शैलेश सिंह, नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि राकेश जायसवाल, सभासद विजेंद्र प्रताप सिंह, राजेश मधेशिया, सभासद प्रतिनिधि अजेंद्र सिंह, गिरिजेश सिंह,लेखापाल निलेश रंजन राव, श्रवण तिवारी अशोक सिंह, संजय भारती, भीमवली सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ