कुशीनगर विधायक ने मलिन बस्ती के लोगों के बीच जाकर सुना समस्या

कुशीनगर विधायक ने मलिन बस्ती के लोगों के बीच जाकर सुना समस्या* 

 *सरकार की उपलब्धि को जन जन तक पहुंचाना जरूरी : पीएन पाठक* 

 *सरकार सभी वर्गो को साथ लेकर कर रही है कार्य:पीएन पाठक* 

 *कसया/कुशीनगर* ।्कुशीनगर बिधान सभा  के मलिन बस्तियों में शनिवार को विधायक कुशीनगर पी०एन०पाठक ने  नगर पालिका के अंतर्गत मलिन बस्ती सबया, खेदनी, भलूही मदारी पट्टी आदि स्थानों पर आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत अनुसूचित जाति बस्ती सम्पर्क अभियान कार्यक्रम में दलित समाज के लोगों के बीच जाकर उनसे सबाद स्थापित किया
मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक पीएन पाठक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियो को बताया और सरकार के नीतियोंको आगे बढ़ाने पर जोर दिया।कार्यक्रम में मौजूद लोगों की समस्याओं को सून कर विधायक ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देश दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष अनिल प्रताप राव व संचालन शैलेन्द्र सिंह ने किया इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष रामायण कुशवाहा  अनुसूचित मोर्चे के मण्डल अध्यक्ष बैलिस्टर भारती,  नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रकाश सिंह अधया पाण्डेय, सतीश मणि त्रिपाठी, पी एन सिंह, अमेरिकन पटेल, नीतिश यादव, शुभम दिक्षित, राजेश प्रताप राव, शैलेंद्र सिंह, कवीन्द्र पाण्डेय, कैश खान बिनोद गिरि  आदि उपस्थित रहे
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ