*निरंतर बिधालय आने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित*
*कसया/कुशीनगर* । हाटा विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय घूसी टोला चिरगोड़ा में छात्र छात्राओं की उपस्थिति में वृद्धि को लेकर शनिवार को एआरपी मोहम्मद सुफियान आरफी के नेतृत्व में एक प्रेरक अभियान चलाया गया। और अभिभावकों को बच्चों को पढ़ाने और अधिक से अधिक बच्चों का विद्यालय भेजने के लिए बच्चों संग रैली निकाली गई तथा घर घर जाकर बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया गया।अभियान का शुभारंभ ग्राम प्रधान राधेश्याम प्रसाद के द्वारा किया गया इस दौरान ग्राम प्रधान द्वारा विद्यालय में बच्चों की निरंतर उपस्थिति के लिएअभिभावकों एवं बच्चों को प्रोत्साहित किया गया।
निरंतर विद्यालय आने वाले बच्चों को ग्राम प्रधान, पूर्व ग्राम प्रधान एवं गांव के अन्य सम्मानित अभिभावक गण द्वारा बच्चों को गुब्बारे देकर सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रांगण में ग्राम प्रधान व उपस्थित सभी अभिवावकों को लेकर बच्चों के साथ रैली निकाली गई और घर घर जाकर बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया गया इस अवसर पर पूर्व उप प्रधान भोज प्रसाद पूर्व प्रधान प्रमोद तिवारी, अजय तिवारी, अयूब खान, सुदर्शन प्रसाद, रमेश प्रसाद हरिलाल प्रसाद, सुग्रीव प्रसाद, ममता देवी, राधिका देवी, शीला देवी, प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रतिभा भारती , सहायक अध्यापक मनोहर प्रसाद, शिक्षा मित्र नीलम तिवारी सम्मिलित रहे।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*
0 टिप्पणियाँ