डीएम ने की पर्यटन विकास परियोनाओं के कार्यों की समीक्षा बैठक

विकास कार्यों के उच्चीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य को शीघ्र पूर्ण करें। डीएम
 *कुशीनगर* ।
विश्व बैंक सहायतित उत्तर प्रदेश प्रो पुअर पर्यटन विकास परियोजनाओं (पर्यटन विभाग) की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने राही पथिक निवास, विपश्यना उपवन का उच्चीकरण व सौंदर्यीकरण , फूड प्लाजा का उच्चीकरण एवं फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य के प्रगति की जानकारी ली एवं राही पथिक निवास में बैठक हेतु सभागार का निर्माण करने हेतु प्रस्ताव बनाने तथा फुट ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य एवं विपश्यना उपवन के सौंदर्यीकरण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी ने राज्य योजना अंतर्गत संचालित योजनाओं के कार्य की प्रगति यथा ग्राम कटिया में दुर्गा मंदिर के पर्यटन विकास का कार्य, बुद्ध थीम पार्क योजना का विकास कार्य , ग्राम मठिया में गंडक नदी के घाट का सौंदर्यीकरण तथा बौद्ध स्थल रामाभार स्तूप परिसर में ध्वनि एवं प्रकाश शो के कार्य की प्रगति ली। जिलाधिकारी ने कुशीनगर एयरपोर्ट परिसर में पर्यटन सूचना केंद्र की स्थापना की कार्यदायी संस्था यू.पी.सी.एल.डी.एफ के जे.ई. द्वारा आपेक्षित प्रगति नहीं बताए जाने तथा एम.डी. की अनुपस्थिति के कारण कड़ी नाराजगी व्यक्त की।तथा कार्यदायी संस्था के एम.डी. को स्पष्टीकरण देने हेतु निर्देश दिए एवं बुद्धा थीम पार्क को पर्यटको को लुभाने व आकर्षित करने के दृष्टिकोण से बनाने हेतु निर्देश दिए।

 जिलाधिकारी ने कहा कि स्वीकृत बजट के सापेक्ष कार्य की प्रगति धरातल पर दिखनी चाहिए एवं अनारंभ कार्य को शुरू करने व अवशेष योजनाओं में बाउंड्री वॉल, पार्किंग क्षेत्र में शौचालय, पेयजल एटीएम का निर्माण, पर्यटन सूचना डिस्प्ले बोर्ड का निर्माण शीघ्र पूर्ण करने हेतु सभी उत्तरदायी संस्था को निर्देशित किया।उन्होंने कहा कि बौद्ध स्थल रामाभार स्तूप परिसर में ध्वनि एवं प्रकाश शो और बुद्ध थीम पार्क पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र है इसलिए इस प्रोजेक्ट की विस्तृत स्क्रिप्ट, प्लान बनाकर अगली बैठक में मेरे समक्ष प्रस्तुत करें। सभी पर्यटन विभाग के उपस्थित अधिकारी कुशीनगर को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने हेतु कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करें एवं जो भी कार्य संचालित है वह गुणवत्ता एवं मानक के अनुरूप हो।

 इस दौरान उपजिलाधिकारी न्यायिक पडरौना मो जफर , पर्यटन सूचना अधिकारी प्राण रंजन एवं सभी सम्बन्धित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ