जनपदवासियों से दामिनी एप डाउनलोड करने की गई अपील


मोबाइल एप दामिनी से मिल सकेगी वज्रपात की पूर्व चेतावनी
 *कुशीनगर* ।
     अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा ने बताया  कि आकाशीय बिजली गिरनें से बचाव की जानकारी न होनें से बच्चों महिलाओं समेंत कई लोग जान गवाँ चुके हैं। आइए हमसब मिलकर सबको जागरूक करें, और अपनें लोगों का जीवन आकाशीय बिजली से सुरखित करें। 
           *मोबाइल एप से मिल सकेगी वज्रपात की पूर्व चेतावनी*
        अपर जिलाधिकारी ने बताया कि भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान, पुणे के द्वारा वज्रपात/आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी देने के लिए दामिनी एप नामक एंड्राइड मोबाइल के लिए एप्लीकेशन बनाया गया है, जिसका उपयोग करके हम वज्रपात/आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी प्राप्त कर सकते हैं। एप्प को डाउनलोड एवं उपयोग करने के लिए निम्न चरण हैः-
        सबसे पहले दामिनी एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें। एप को इनस्टॉल करे और अपने फोन का लोकेशन ऑन करे। दामिनी एप के रजिस्टर आप्सन मे जाकर में अपना विवरण जैसे-पूरा नाम, मोबाइल नंबर, पता, पिन कोड इत्यादि भरें। आप को 20 एवं 40 किलो मीटर क्षेत्रफल में आकाशीय बिजली गिरने की सूचना/चेतावनी प्राप्त हो जाएगी। 
           *वज्रपात की सूचना/चेतावनी निला, पीेले एवं लाल रंग में दिखाई देगी*
 ( निला रंग-21 मिनट में बिजली गिरने की संभावना,, पीला रंग-14 मिनट में बिजली गिरने की संभावना, एवं सावधान रहिये और लाल रंग-7 मिनट में बिजली गिरने की संभावना,यह दृश्य देखने के बाद अपने बचने के लिए सुरक्षित स्थान चुनिये।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट* ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ