जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन अंतर्गत टंकी के निर्माण हेतु भूमि की समस्याओं के संदर्भ में की समीक्षा बैठक

टंकी निर्माण हेतु ग्रामप्रधान व लेखपाल सोमवार को ही चिन्हित स्थल का निरीक्षण कर, दें रिपोर्ट -डीएम*
 *कुशीनगर* 
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में देर सायं कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जल जीवन मिशन अंतर्गत टंकी निर्माण हेतु भूमि की अनुपलब्धता वाले विभिन्न ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधान, लेखपाल/तहसीलदार के साथ बैठक आयोजित की गई। 
          जिलाधिकारी ने उक्त निर्माण से सम्बंधित तहसीलवार एक-एक कर सभी स्थलों की जानकारी ली तथा ग्राम प्रधान व लेखपाल को निर्देशित किया कि हर घर नल से जल ये सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, इस कार्य को हर हाल में निर्धारित अवधि तक पूर्ण कराया जाना है। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान व लेखपाल की जिम्मेदारी है कि यदि चिन्हित स्थल विवादित या कोर्ट में मामला है तो अगल बगल में दूसरी भूमि देखकर चिन्हित कर व तत्काल उसकी पैमाइश करें।

           जिलाधिकारी ने तहसील पड़रौना अंतर्गत ग्राम मठिया आलम में टंकी निर्माण हेतु चिन्हित स्थल का  वीडियोग्राफी द्वारा अवलोकन किये जाने के बाद निर्देशित किया कि धान की फसल कटने उपरांत पैमाइश की जाय, तथा अधि0 अभि0 जल निगम व लेखपाल कल ही निरीक्षण भी कर लें। इसी प्रकार नेबुआ नौरंगीया अंतर्गत महुअवा में भूमि अनुपलब्ध की जानकारी दी गई जिसे जिलाधिकारी द्वारा आस-पास में बंजर/सरकारी भूमि का चिन्हांकन कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिए गए। जई छपरा के लेखपाल की अनुपस्थित रहने पर नोटिस दिए जाने के निर्देश के साथ ही उन्होंने तहसीलदार व ग्राम प्रधान को भूमि चिन्हित किये जाने का निर्देश दिए। सिंगहां की समीक्षा दौरान ग्रामवासियों द्वारा टंकी निर्माण कार्य को रोके जाने सम्बन्धी मामला संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिन लोगों द्वारा कार्य रोका जा रहा है उनके ऊपर एफआईआर दर्ज कराएं।

         बैठक दौरान ग्राम सभा अमवा जंगल, गुलेलहा, अरनहवा, तमकुहीराज के बरवा पट्टी,जंगल सिसवा,ढोकरहा, धुरिया इमिलिया सहित अन्य सभी तहसीलों में जहां भूमि की अनुपलब्धता से कार्य बाधित है,की जानकारी लेते हुए सम्बन्धित लेखपाल/तहसीलदार/ग्रामप्रधान को कल तक स्थलीय निरीक्षण कर भूमि पैमाइश कराए जाने का निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि जहां भूमि उपलब्ध नही है वहां अगल बगल के लोगों से बात कर के भूमि चेंज करा लें, अन्यथा दूसरी भूमि देख कर पैमाइश करायी जाएं।
       बैठक दौरान मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, पीडी जगदीश त्रिपाठी, उप कृषि निदेशक आशीष कुमार, डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी, अधि0 अभि0 जल निगम अनुराग गौतम सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी व ग्रामप्रधान सहित लेखपाल आदि उपस्थित रहे।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट* ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ