राजकीय औद्दोगिक संस्थान पडरौना में मनाया गया कौशल दीक्षांत समारोह

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पडरौना में बृहस्पतिवार को कौशल दीक्षान्त समारोह मनाया गया। जिसमे एन०सी०वी०टी० परीक्षा जुलाई-2023 में उत्तीर्ण टापर्स प्रशिक्षार्थी राजकीय आई0टी0आई0 पडरौना से प्रियंका गुप्ता और श्री राम मिश्रा। राजकीय आई०टी०आई० हाटा से रीया और श्री अभिषेक । राजकीय आई०टी०आई० सेवरही से श्री आफताब आलम और श्री रोहित पटेल ।
 राजकीय आई0टी0आई0 कसया से श्री पंचदेव मद्धेशिया और कुलदीप सिंह । राजकीय आई०टी०आई० कसया (महिला) कात्यानी शुक्ला और किरन यादव राजकीय आई0टी0आई0 नौरंगिया से श्री मुकेश पासवान और पूजा यादव अन्य टॉपर्स प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर  संस्थान के प्रधानाचार्य दीपक कुमार यादव सहित नोडल व जनपद के समस्त राजकीय संस्थान के सभी कर्मचारी उपस्थित होकर सभी टॉपर्स प्रशिक्षार्थियों को अच्छे भविष्य के लिए सम्बोधित की कामना की।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ